झारखंड: ई-रिक्शा चार्जर की चोरी को लेकर धनबाद में बवाल, दो गुटों में झड़प के बाद 34 लोग गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: July 1, 2023 02:19 PM2023-07-01T14:19:33+5:302023-07-01T14:24:12+5:30

Jharkhand Uproar in Dhanbad over theft of e-rickshaw charger 34 people arrested after clash between two groups | झारखंड: ई-रिक्शा चार्जर की चोरी को लेकर धनबाद में बवाल, दो गुटों में झड़प के बाद 34 लोग गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsझारखंड में चार्जर को लेकर झड़प झारखंड में हिंसा के कारण 34 लोग गिरफ्तार पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू की

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में ई-रिक्शा का बैटरी चार्जर चोरी होने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा का बैटरी चार्जर चोरी हो गया था। चोरी को लेकर पहले बहस हुई, जो बाद में झड़प में बदल गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंककर हमला किया। इस घटना में दोनों गुटों में झड़प के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। 

इलाके में धारा 144 लागू

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। धारा 144 लागू होने के बाद किसी को भी एक साथ एक स्थान पर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है। 

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब जांच की तो पुलिस ने एक पिस्तौल, दर्जनों तलवारें और रॉड बरामद कीं। मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। 

बता दें कि क्षेत्र में आगे की हिंसा को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए।

Web Title: Jharkhand Uproar in Dhanbad over theft of e-rickshaw charger 34 people arrested after clash between two groups

झारखंड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे