बाजार में जल्द उपलब्ध होगा जाइडस कैडिला का कोविड रोधी टीका : मांडविया

By भाषा | Published: August 21, 2021 10:11 PM2021-08-21T22:11:14+5:302021-08-21T22:11:14+5:30

Zydus Cadila's anti-covid vaccine will be available in the market soon: Mandaviya | बाजार में जल्द उपलब्ध होगा जाइडस कैडिला का कोविड रोधी टीका : मांडविया

बाजार में जल्द उपलब्ध होगा जाइडस कैडिला का कोविड रोधी टीका : मांडविया

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात में अपनी ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा’’ के अंतिम दिन शनिवार को कहा कि जाइडस कैडिला के कोविड टीके ‘‘जाइकोव-डी’’ को भारत के औषधि महानियंत्रक से मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी के बाद कंपनी ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है और यह टीका जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा। मांडविया ने शनिवार को पहले बोटाड जिले के गढ़डा के एक मंदिर में भगवान स्वामीनारायण का आशीर्वाद लेने के साथ कई मंदिरों का दौरा किया। मांडविया ने बोटाड जिले में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जाइडस कैडिला द्वारा निर्मित जाइकोव-डी डीएनए आधारित कोरोना वायरस रोधी दुनिया का पहला टीका है। इसके अनुसार टीके की तीन खुराक दी जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ 12 वर्ष की आयु से अधिक के लोग यह टीका लगवा सकते हैं।’’ मांडविया ने कहा कि कंपनी ने टीके की खुराकों का उत्पादन शुरू कर दिया है और यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा। देश में बने जाइडस केडिला के कोविड टीके जाइकोव-डी को भारत के औषधि महानियंत्रक से शुक्रवार को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिल गयी। इस टीके को 12 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकेगा। आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद जाइकोव-डी देश का पहला ऐसा टीका बन गया है जो 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को भी दिया जा सकेगा। मांडविया की ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा’’ का अंतिम पड़ाव उनका गृहनगर भावनगर रहा जबकि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी पुरुषोत्तम रूपाला ने अपने गृह नगर अमरेली में यह यात्रा समाप्त की। दोनों नेताओं की यात्राएं गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न जिलों से होकर गुजरीं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में मांडविया के सहयोगी तथा पशुपालन और डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री रूपाला ने लोगों तक पहुंचने और मंत्रिमंडल में शामिल होने पर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए बृहस्पतिवार को अपनी-अपनी यात्राएं शुरू की थीं। मांडविया के साथ उनके समर्थकों के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। विभिन्न गांवों में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा की महिला सदस्यों ने मांडविया को राखी भी बांधी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zydus Cadila's anti-covid vaccine will be available in the market soon: Mandaviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे