जी मीडिया ने द वायर के प्रकाशकों और संपादकों के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

By भाषा | Published: February 8, 2019 10:12 PM2019-02-08T22:12:39+5:302019-02-08T22:12:39+5:30

वकील विजय अग्रवाल द्वारा दायर की गई शिकायत में द वायर के प्रकाशक, फाउंडेशन ऑफ इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म, निदेशकों एवं संस्थापक संपादकों सिद्धार्थ वरदराजन और सिद्धार्थ रोशनलाल भाटिया, इसके निदेशक एम के वेणु और लेखों के लेखकों गुलाम एस बुदन और अनुज श्रीवास के खिलाफ अभियोग चलाये जाने का अनुरोध किया गया है।

Zee media filed for defamation complaint against publishers and editors of The Wire | जी मीडिया ने द वायर के प्रकाशकों और संपादकों के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

जी मीडिया ने द वायर के प्रकाशकों और संपादकों के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘द वायर’ के प्रकाशकों और संपादकों के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की है। 

जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड ने काला धन और नोटबंदी के समय जमा की गई धनराशि के संबंध में उसकी ओर से गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाकर उसे कथित रूप से बदनाम करने के लिए द वायर के प्रकाशकों और संपादकों के खिलाफ यह आपराधिक शिकायत दायर की है।

यह शिकायत मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद के समक्ष दायर की गई है। अदालत ने इस मामले पर विचार के लिए 28 मार्च की तिथि तय की है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ने दो लेख प्रकाशित करके शिकायतकर्ता पर उचित आचरण नहीं करने का आरोप लगाकर और अनुचित गतिविधि में शामिल होने का संकेत देकर उसकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।

वकील विजय अग्रवाल द्वारा दायर की गई शिकायत में द वायर के प्रकाशक, फाउंडेशन ऑफ इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म, निदेशकों एवं संस्थापक संपादकों सिद्धार्थ वरदराजन और सिद्धार्थ रोशनलाल भाटिया, इसके निदेशक एम के वेणु और लेखों के लेखकों गुलाम एस बुदन और अनुज श्रीवास के खिलाफ अभियोग चलाये जाने का अनुरोध किया गया है।

यह शिकायत आईपीसी की धाराओं 499 और 500 (मानहानि) के तहत दायर की गई है और इसमें दोषी पाये जाने पर आरोपियों को अधिकतम दो वर्ष जेल की सजा हो सकती है।

Web Title: Zee media filed for defamation complaint against publishers and editors of The Wire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :courtकोर्ट