जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: August 1, 2021 22:29 IST2021-08-01T22:29:52+5:302021-08-01T22:29:52+5:30

Youth shot dead in dispute during gambling | जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

बरेली (उप्र), एक अगस्त बरेली शहर में रविवार शाम को जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी साद मियां ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के पीली मिट्टी नई बस्ती मोहल्ले में सतीपुर चौराहे के पास रविवार शाम मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान धर्मेंद्र (32) का साथ में जुआ खेल रहे ज्वारी नामक शख्स से झगड़ा हो गया। इसी विवाद में ज्वारी ने धर्मेंद्र के माथे पर तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth shot dead in dispute during gambling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे