उत्तराखंड में युवक ने तेंदुए को दरांती से मार गिराया

By भाषा | Published: September 1, 2021 08:12 PM2021-09-01T20:12:15+5:302021-09-01T20:12:15+5:30

Youth killed leopard with sickle in Uttarakhand | उत्तराखंड में युवक ने तेंदुए को दरांती से मार गिराया

उत्तराखंड में युवक ने तेंदुए को दरांती से मार गिराया

उत्तराखंड के पिथैरागढ़ जिले के एक गांव में एक युवक ने एक मादा तेंदुआ के साथ संघर्ष में उसे मार डाला । एक वन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । पिथौरागढ के वन रेंज अधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि नरेश सिंह नैनी गांव में खेत में अपनी बकरियों को चरा रहा था और तभी उसके झुंड पर मादा तेंदुआ ने हमला कर दिया और उसकी एक बकरी को ले जाने लगी । उन्होंने बताया कि सिंह ने उसके जबड़े से अपनी बकरी छीनने का प्रयास किया और इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया, लेकिन युवक ने हार नहीं मानी और अपनी दरांती से उस पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मादा तेंदुआ की उम्र दो साल थी । जोशी ने बताया कि आत्मरक्षा का मामला होने के कारण युवक के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। संघर्ष में युवक को मामूली चोटें आयी हैं और उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth killed leopard with sickle in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dinesh Joshi