सांड़ के हमले में युवक की मौत

By भाषा | Updated: December 6, 2020 13:08 IST2020-12-06T13:08:44+5:302020-12-06T13:08:44+5:30

Youth killed in bull attack | सांड़ के हमले में युवक की मौत

सांड़ के हमले में युवक की मौत

कौशांबी (उप्र), छह दिसंबर कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में सांड़ के हमले में रविवार सुबह एक युवक की मौत हो गई । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के हिसामपुर दुबरा गांव निवासी जगजीत (35) सुबह करीब नौ बजे इलाज कराने जिला अस्पताल जा रहा था तभी गांव के बाहर सड़क पर घूम रहे एक सांड़ ने साइकिल सवार जगजीत पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस आने में देरी होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार पांडे ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth killed in bull attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे