लाइव न्यूज़ :

युवाओं का आतंकवाद में कोई भविष्य नहीं, उन्हें मुख्यधारा में वापस लाने की कोशिश करेंगे: गिरीश चंद्र मुर्मू

By भाषा | Updated: July 1, 2020 21:19 IST

जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने कहा है कि निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए हमें आतंकवादियों (इन भटके युवाओं को मारना) का सफाया करना होता है।

Open in App
ठळक मुद्देउप-राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने कहा कि किसी लोकतंत्र में जहां सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं, उन्हें आगे आना चाहिए और मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए गिरीश चंद्र मुर्मू ने कहा कि ऐसे युवा, जो निहित स्वार्थों को लेकर आतंकवाद में धकेल दिए जाते हैं, कई निर्दोष लोगों की रक्षा के लिए ये मारे जाते हैं।

जम्मू: जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने कहा है कि सरकार युवाओं को आतंकवाद के दुष्चक्र से बाहर निकालने और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ मंगलवार को यहां राजभवन में एक साक्षात्कार में कहा, "सबसे पहले, जो लोग गुमराह (आतंकवाद से जुड़ने के लिए) हो रहे हैं, उनमें सद्बुद्धि आए।

उन्हें समझना चाहिए कि यह सही रास्ता नहीं है। भारत के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार हैं और उनके पास भी वे अधिकार हैं।" उन्होंने कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि कोई युवा गुमराह (आतंकवाद से जुड़ने के के लिए) नहीं हो। उनका उसमें (आतंकवाद में) कोई भविष्य नहीं है।’’ मुर्मू ने कहा कि सरकार उन्हें वापस मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, "हमने उन लोगों को अवसर दिया है जो आतंकवाद से जुड़ गए थे। कई मामलों में, उनके अभिभावकों के जरिए उन्हें आत्मसमर्पण के लिए राजी कराया गया। लेकिन कभी-कभी वे आत्मसमर्पण नहीं करना चाहते हैं क्योंकि उनका ‘ब्रेनवॉश’ किया गया होता है।’’

युवाओं को आतंकवाद से वापस लाने के लिए एक अभियान होगा शुरू-

उपराज्यपाल ने युवाओं को आतंकवाद से वापस लाने के लिए एक अभियान शुरू करने की सरकार की योजना के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने जोर दिया, “आने वाले दिनों में, एक और अभियान होगा (युवाओं को आतंकवाद से दूर करने के लिए)। यह हमें इसलिए करना है ताकि उन्हें एहसास हो सके कि यह सही रास्ता नहीं है।

किसी लोकतंत्र में जहां सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं, उन्हें आगे आना चाहिए और मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए तथा अपने भाग्य का नियंता बनना चाहिए।” मुर्मू ने कहा कि ऐसे युवा, जो निहित स्वार्थों को लेकर आतंकवाद में धकेल दिए जाते हैं, कई निर्दोष लोगों की रक्षा के लिए मारे जाते हैं।

उन्होंने कहा, " (आतंकवाद में शामिल होने के लिए गुमराह हुए इन युवाओं को मारने में) कोई संतुष्टि नहीं है।" उपराज्यपाल ने कहा, “निर्दोष लोगों की सुरक्षा के लिए, सुरक्षा बलों को ऑपरेशन (ऐसे युवाओं के सफाए के लिए) चलाना पड़ता है। हमारा उद्देश्य ऐसे 25 या 50 लोगों को मारना नहीं है। बेहतर हो कि वे आतंकवाद से जुड़ने से दूर रहें। यह उनके सफाए की तुलना में बेहतर है।

निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए हमें आतंकवादी को मारना होता है-

उप-राज्यपाल ने कहा कि हमें निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए ऐसा (इन युवाओं को मारना) करना होता है।’’ कश्मीरी युवाओं के लिए एक संदेश में मुर्मू ने कहा कि पाकिस्तान में निहित स्वार्थ वाले तत्वों को उनसे कोई प्रेम नहीं है और इन ताकतों का उद्देश्य हिंसा और अशांति का माहौल बनाकर भारत को अस्थिर करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति है। कानून व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण है। लेकिन सीमा पार की सेना जम्मू और कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बर्दाश्त नहीं कर पाती है। उन्हें कश्मीरियों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। उनका लक्ष्य भारत को अस्थिर करना और हिंसा का माहौल बनाना है।’’

संघर्ष विराम उल्लंघन को निशाना साधते हुए मुर्मू ने कहा, "वे (पाकिस्तान) संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हैं। सीमा पार का आतंकवादी नेतृत्व और जम्मू-कश्मीर में उनके एजेंट इस क्षेत्र में उथल-पुथल बनाए रखने की भरसक कोशिश करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इससे दृढ़ता से निपटेंगे। मुझे यह भी उम्मीद है कि जिस तरह से हम विकास कार्य कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर लोगों को अधिकारसंपन्न बना रहे हैं, उन्हें (आतंकवाद से जुड़ गए युवाओं को) को एहसास होगा कि सरकार उनकी भलाई के लिए काम कर रही है।’’ 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीआतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट