प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

By भाषा | Updated: December 30, 2020 21:27 IST2020-12-30T21:27:40+5:302020-12-30T21:27:40+5:30

Youth Congress holds torch procession in support of protesting farmers | प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर कांग्रेस की युवा इकाई ने प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में बुधवार को मशाल जुलूस निकाला और तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में संगठन के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने यहां रायसीना रोड से जंतर-मंतर तक मशाल जुलूस निकाला।

इस मौके पर श्रीनिवास ने कहा, ‘भारतीय युवा कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस कोरोना काल में जब बिहार का चुनाव हो सकता है, बंगाल में लाखों की भीड़ वालीं रैलियां हो सकती हैं, दिल्ली के भाजपा कार्यालय में हजारों लोग जीत का जश्न मना सकते हैं, तो फिर किसानों के लिए संसद का सत्र क्यों नहीं हो सकता?’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार किसानों की मांग स्वीकार करे और तत्काल संसद का सत्र बुलाकर कृषि कानूनों को निरस्त करे।’’

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, ‘‘यह एकदम स्पष्ट है कि सरकार काले कानूनों के माध्यम से किसे लाभ पहुंचाना चाहती है और किसका गला घोंटना चाहती है। सरकार किसानों के इस आंदोलन पर संसद में जवाब देने से कतरा रही है, इसीलिए संसद का शीतकालीन सत्र भी आहूत नहीं कर रही। हम किसानों के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress holds torch procession in support of protesting farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे