जालौन (उत्तर प्रदेश), 16 फरवरी जालौन जिले के एक गांव में मंगलवार रात छह साल की एक बच्ची से बलात्कार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जालौन कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में औरैया जिले का निवासी कल्लू अपने नजदीकी मित्र के यहां आया था, जहां पड़ोस में ही रात करीब आठ बजे छह साल की एक बच्ची खेल रही थी।
उन्होंने बताया कि कल्लू उस बच्ची को बहला-फुसलाकर एक पशु अहाते में ले गया और उससे कथित रूप से बलात्कार किया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी कल्लू को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सिंह ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।