सड़क दुर्घटना में युवक-युवती की मौत
By भाषा | Updated: August 13, 2021 13:53 IST2021-08-13T13:53:24+5:302021-08-13T13:53:24+5:30

सड़क दुर्घटना में युवक-युवती की मौत
सुलतानपुर (उप्र), 13 अगस्त सुलतानपुर जिले के थाना धम्मौर क्षेत्र में अकारीपुर गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई।
धम्मौर के थानाध्यक्ष सीताराम यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात लगभग नौ बजे अमेठी से सुलतानपुर की तरफ आ रही कार अकारीपुर गांव में असन्तुलित हो गई और एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार में सवार जीतचंद्र वर्मा (25) व सविता (28) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही धम्मौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।