दलित बच्चों के साथ कुकर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 26, 2021 22:29 IST2021-03-26T22:29:59+5:302021-03-26T22:29:59+5:30

Youth accused of misdeeds with Dalit children arrested | दलित बच्चों के साथ कुकर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

दलित बच्चों के साथ कुकर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

बहराइच (उप्र) 26 मार्च उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की देहात कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में अनुसूचित जाति (दलित) के चार बच्चों के साथ कथित रूप से किए गए कुकर्म के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।

कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक प्रेम पाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित ईश्वरदीन ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बिरादरी के 11-12 वर्षीय चार बच्चों के साथ इलाके के विनीत शुक्ला नाम के युवक ने अप्राकृतिक संबंध बनाए है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ईश्वरदीन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-377(अप्राकृतिक यौन संबंध) व पॉक्सो अधिनियम तथा एससी/एसटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सिंह ने बताया कि बच्चों व अन्य लोगों के बयान के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक ही बच्चे के साथ कुकर्म हुआ है, फिर भी चारों कथित रूप से पीड़ित बच्चों की मेडिकल जांच कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) केजी सिंह ने बताया कि आरोपी विनीत शुक्ला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth accused of misdeeds with Dalit children arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे