चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 14 मार्च चित्रकूट जिले के कर्वी सदर कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों अपने बड़े भाई की हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने रविवार को बताया कि शंकर बाजार मुहल्ले में आठ मार्च की रात मोटरसाइकिल की चाभी नहीं देने पर अजय कुमार गुप्ता उर्फ छोटू नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई सुशील उर्फ बबलू गुप्ता (40) को तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से फरार चल रहे अजय गुप्ता को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।