अमृतसर में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, छह में से दो आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 20, 2020 19:55 IST2020-11-20T19:55:02+5:302020-11-20T19:55:02+5:30

अमृतसर में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, छह में से दो आरोपी गिरफ्तार
अमृतसर, 20 नवंबर इस सप्ताह की शुरुआत में फाजिलका से यहां आयी 25 साल की युवती के साथ छह लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को हुई इस घटना के सिलसिले में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह फाजिलका से अकेले मंगलवार को यहां आयी और एक गुरुद्वारे में मत्था टेका। इस दौरान वह एक व्यक्ति के संपर्क में आयी और उस पर भरोसा करके उसके साथ एक मकान में चली गई। सुनसान जगह में स्थित मकान में पहले से पांच लोग मौजूद थे। सभी ने पूरी रात उसके साथ बलात्कार किया और। सुबह आरोपी उसे शहर के बाहर हिस्से में छोड़कर वहां से फरार हो गए।
युवती ने बुधवार की शाम इस बाबत पुलिस में शिकायत दी।
पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी की पहचान युगराज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य चार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।