महोबा (उप्र) पांच फरवरी उत्तर प्रदेश के महोबा शहर में पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस के अनुसार साइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने सुभाष नगर मोहल्ले के एक युवक को बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे हिरासत में लिया था।
महोबा के जिलाधिकारी (डीएम) सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को कहा, "शहर कोतवाली पुलिस की हिरासत में पंकज (36) की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में बृहस्पतिवार देर रात मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह जांच अपर जिलाधिकारी करेंगे।"
उन्होंने कहा, " शव के पोस्टमॉर्टम के लिए चिकित्सकों के एक पैनल का गठन भी किया गया है।"
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने कहा, ‘‘ स्थानीय लोगों ने साइकिल चोरी के मामले में पंकज को पकड़ कर बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे पुलिस को सौंपा था। अचानक तबीयत खराब होने पर करीब सात बजे पुलिस उसे अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"
पंकज के परिवार वालों का कहना है कि लोगों ने जिस समय उसे पुलिस को सौंपा था, तब वह बिल्कुल ठीक था।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोतवाली में पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और मौत हो जाने पर उसे अस्पताल ले गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।