योगी ने प्रयागराज के माघ मेले, मथुरा-वृंदावन में संत समागम संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:00 IST2020-12-07T22:00:37+5:302020-12-07T22:00:37+5:30

Yogi reviewed preparations related to Sant Samagam at Prayagraj's Magh Mela, Mathura-Vrindavan | योगी ने प्रयागराज के माघ मेले, मथुरा-वृंदावन में संत समागम संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

योगी ने प्रयागराज के माघ मेले, मथुरा-वृंदावन में संत समागम संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

लखनऊ, सात दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनपद प्रयागराज के माघ मेले 2020-21 तथा मथुरा-वृंदावन में होने वाले संत समागम-2021 की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि ये आयोजन महत्वपूर्ण हैं। इन्हें प्रयागराज कुम्भ-2019 की तरह स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था के उच्च मापदण्डों के आधार पर आयोजित किया जाए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित हो।

योगी ने कहा कि प्रयागराज में गंगा तथा मथुरा-वृंदावन में यमुना की निर्मलता व अविरलता सुनिश्चित की जाए। इन दोनों आयोजनों को लेकर सभी संबंधित विभाग अपने स्तर पर निरंतर समीक्षा सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आयोजन की तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव स्तर पर साप्ताहिक/पाक्षिक रूप से हो और प्रगति से संबंधित रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को दी जाए।

इस संबंध में जारी सरकारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में एक जनवरी से 16 फरवरी तक गंगा तथा मथुरा-वृंदावन में एक फरवरी से 28 मार्च तक यमुना का प्रवाह हर हाल में निर्मल और अविरल सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संबंधित कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरे कर लिए जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi reviewed preparations related to Sant Samagam at Prayagraj's Magh Mela, Mathura-Vrindavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे