वाजपेयी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए योगी

By भाषा | Updated: December 25, 2021 00:12 IST2021-12-25T00:12:16+5:302021-12-25T00:12:16+5:30

Yogi participated in the program organized on the eve of Vajpayee's birth anniversary | वाजपेयी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए योगी

वाजपेयी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए योगी

लखनऊ, 24 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यहां साइंटिफिक कंवेन्शन सेण्टर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम ‘अटल राम संकल्प, अपने-अपने राम’ का आयोजन पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा किया गया।

सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी स्मृतियों के संदर्भ में इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि अटल जी दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर पक्ष और विपक्ष सभी की श्रद्धा और सम्मान के पात्र थे, उनका छह दशकों तक का लम्बा सार्वजनिक जीवन निष्कलंक रहा। योगी ने कहा कि अटल जी जैसा विराट व्यक्तित्व कोई दूसरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अटल जी का मानना था कि राजनीति मूल्यों और आदर्शों की होनी चाहिए और सिद्धांतविहीन राजनीति का स्थान सार्वजनिक जीवन में नहीं होना चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कभी भी मूल्यों और आदर्शों से समझौता नहीं किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आदि मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi participated in the program organized on the eve of Vajpayee's birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे