योगी सरकार का दावा, उत्तर प्रदेश में 1606 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 22 लाख प्रवासी मजदूर अपने घर लौटे

By अनुराग आनंद | Published: May 30, 2020 05:30 PM2020-05-30T17:30:23+5:302020-05-30T17:30:23+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक 4262 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण की वजह से 204 लोगों की मौत हुई है।

Yogi government claims, about 22 lakh migrant laborers returned home from 1606 laborers special trains in Uttar Pradesh | योगी सरकार का दावा, उत्तर प्रदेश में 1606 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 22 लाख प्रवासी मजदूर अपने घर लौटे

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 59% है।प्रवासी मजदूरों को लेकर अब तक 109 ट्रेनें लखनऊ पहुंची हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दावा किया है कि देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन की वजह से फंसने वाले करीब 22 लाख मजदूरों को वापस लाने के लिए 1606 स्पेशल ट्रेनों को योगी सरकार ने अनमुति दी है। ये सभी प्रवासी श्रमिक राज्य लौट चुके हैं। 

इस बारे में जानकारी देते हुए यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), अवनीश अवस्थी ने कहा कि 3,31,000 प्रवासियों को ले जाने वाली 257 ट्रेनें अब तक गोरखपुर में आ चुकी हैं। 109 ट्रेनें लखनऊ पहुंची हैं। 

बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 4262 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण की वजह से 204 लोगों की मौत हुई है। मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 59% है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए, हमारी टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को टेस्टिंग के लिए 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल वाले 55 पूल लगाए गए। 5 सैंपल वाले पूल में 102 पूल पॉजिटिव पाए गए जबकि 10 सैंपल वाले पूल में से 8 पॉजिटिव पाए गए।

इसके अलावा, राज्य के प्रयाग राज जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। यह चिंताजनक तो है पर इस चिंता के बीच राहत की बात यह है की जिले का रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है। शुक्रवार की शाम को जिले का रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से अधिक हो गया। एक और अहम बात यह है की रिकवरी के मामले में प्रयागराज फिलहाल देश और प्रदेश से भी आगे है। जिले में अब तक कोरोना के 83 संक्रमितों की पहचान हुई है।

वहीं, देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक रिकॉर्ड 7964 नये मामले सामने आये, जिससे पूरे देश का आंकड़ा बढ़कर 1,73,763 हो गया। यह आंकड़ा डराने वाला है। पिछले 10 दिनों से देश में कोरोना का रफ्तार तेज हुआ है, जो कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि इस बीच देश के लिए एक राहत भरी खबर भी है कि यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है।

 जिस गति से नये मामले आ रहे हैं उसकी तुलना में लगभग आधे लोग ठीक भी हो रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 11264 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। यह आंकड़ा कोरोना काल में लोगों के लिए राहत देने के लिए महत्‍वपूर्ण है। यह अब तक 1 दिन में ठीक होने वालों की सबसे बड़ी संख्‍या है।

  

Web Title: Yogi government claims, about 22 lakh migrant laborers returned home from 1606 laborers special trains in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे