योगी आदित्यनाथ रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आएंगे

By भाषा | Updated: May 15, 2021 22:24 IST2021-05-15T22:24:01+5:302021-05-15T22:24:01+5:30

Yogi Adityanath will visit Gautam Budh Nagar district on Sunday | योगी आदित्यनाथ रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आएंगे

योगी आदित्यनाथ रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आएंगे

नोएडा, 15 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आएंगे। इसके अलावा वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य कई जिलों का भी दौरा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री इस दौरान इन जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति का जायजा लेंगे, तथा उसके रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करेंगे।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री रविवार सुबह साढे़ दस बजे के करीब गौतमबुद्ध नगर पहुंचेंगे। यहां पर वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जिले में तैनात अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद उनके द्वारा प्रेस वार्ता करने का भी कार्यक्रम है।

चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री कुछ गांवों तथा कोविड-19 अस्पताल आदि का निरीक्षण भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री मेरठ आदि जिलों का दौरा करने जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi Adityanath will visit Gautam Budh Nagar district on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे