राम मंदिर को लेकर CM योगी आदित्यनाथ करेंगे दिवाली से पहले बड़ी घोषणा, BJP ने दी जानकारी  

By रामदीप मिश्रा | Published: November 2, 2018 04:51 PM2018-11-02T16:51:00+5:302018-11-02T16:51:00+5:30

राम मंदिर को लेकर उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने नया ऐलान किया है।

yogi adityanath will announce new plan for ram mandir issue before diwali says Mahendra Nath Pandey | राम मंदिर को लेकर CM योगी आदित्यनाथ करेंगे दिवाली से पहले बड़ी घोषणा, BJP ने दी जानकारी  

राम मंदिर को लेकर CM योगी आदित्यनाथ करेंगे दिवाली से पहले बड़ी घोषणा, BJP ने दी जानकारी  

अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मुद्दा फिर से उठाया जाना लगा है। पार्टियां इस मुद्दे के जरिए अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में जुट गई हैं और आगामी चुनावों को देखते हुए हिन्दुत्व के जरिए राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश में लगी हैं। अब राम मंदिर को लेकर उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने नया ऐलान किया है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए और राम मंदिर को लेकर कहा, 'योगी जी मुख्यमंत्री के साथ-साथ बहुत बड़े संत हैं। निश्चित रूप से उन्होंने अयोध्या के लिए योजना बनाई है। दिवाली आने दीजिए, खुशखबरी की प्रतीक्षा कीजिए...मुख्यमंत्री के हांथो वो योजना सामने आएगी तो उचित होगा।'



आपको बता दें, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था तरह उच्चतम न्यायालय ने सबरीमला मामले में निर्णय सुनाया है उसी तरह उसे राम मंदिर मुकदमे में भी फैसला सुनाना चाहिए।

राम मंदिर मामले को भारत के लोगों की आस्था का मामला बताते हुए योगी ने कहा था कि अयोध्या में मंदिर लोगों के दिलों में बहुत महत्व रखता है। अगर उच्चतम न्यायालय सबरीमला मामले में फैसला दे सकता है तो इसे राम मंदिर मुद्दे पर भी उसे अपना आदेश देना चाहिए। मैं न्यायालय से ऐसा करने का आग्रह करता हूं। 

उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि उनके और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के लिए राम मंदिर निर्माण कोई चुनावी मुद्दा नहीं है। उनकी यह टिप्पणी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि सरकार को अयोध्या में विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए संसद में एक कानून बनाना चाहिए।

Web Title: yogi adityanath will announce new plan for ram mandir issue before diwali says Mahendra Nath Pandey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे