लाइव न्यूज़ :

सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ने कबूला- एक करोड़ रुपये मिलने वाले थे, जानिए कौन है आरोपी? 

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 26, 2020 12:13 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहली जान से मारने की धमकी नहीं मिली है। इससे पहले भी सीएम योगी को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जान से मारने के धमकी भरे संदेश पुलिस को मिले थे।

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले गिरफ्तार शख्स की पहचान 25 वर्षीय कामरान खान के रूप में हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी 21 मई मिली थी।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी 25 वर्षीय कामरान अमीन खान को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद कामरान खान प्रदेश पुलिस की एसटीएफ कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान कामरान खान ने बताया कि एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के लिए उसे एक करोड़ मिलने वाले थे। उसने बताया कि उसे किसी शख्स ने एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था

मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि कामरान खान ने उस शख्स का नाम यूपी एसटीएफ को नहीं बताया है, जिसने  एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था। यूपी एसटीएफ लगातार इस मामले में पूछताछ कर रही है। 

23 मई को महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई से आरोपी कामरान खान को किया गिरफ्तार 

महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने शनिवार (23 मई) को ही आरोपी कामरान खान को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में धमकी देने की बात स्वीकार की थी। कोर्ट में पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड में भेजते हुए उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया था।

21 मई को रात साढे 12 बजे आया सीएम योगी के लिए धमकी भरा मैसेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी 21 मई मिली थी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार (22 मई) को बताया कि पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया व्हाटसऐप नंबर पर धमकी का मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया और एक समुदाय विशेष के लिए योगी को खतरा बताया।  मेसेज में लिखा था, 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो।' 

अधिकारी ने बताया कि धमकी आने के कुछ ही मिनट में राजधानी के गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज किया गया, वह पुलिस के पास है और वह उस नंबर के कॉल डिटेल खंगाल रही है। 

21 मई मध्यरात्रि के बाद लगभग साढे 12 बजे मैसेज आया, जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी और कुछ ही मिनट में गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। 

कामरान खान की गिरफ्तारी के बाद नासिक से एक शख्स की हुई गिरफ्तारी

कामरान खान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस को धमकी भरा फोन कॉल आया था। महाराष्ट्र एटीएस के मुताबिक धमकी भरा यह कॉल लखनऊ पुलिस की स्पेशल मीडिया डेस्क को आया था और कहा गया था कि अब वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। 

एटीएस के मुताबिक एक अज्ञात शख्स ने धमकी दी थी। शख्स ने कहा है, आरोपी की गिरफ्तारी पर अब सरकार और यूपी पुलिस को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। यूपी एसटीएफ ने यह जानकारी महाराष्ट्र एटीएस के साथ शेयर की जिसके बाद टेक्नीकल इंटेलीजेंस के आधार पर 20 वर्षीय शख्स को नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया था। 

कौन है आरोपी कामरान खान?

सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले गिरफ्तार शख्स की पहचान 25 वर्षीय कामरान खान के रूप में हुई है। कामरान खान मुंबई का रहने वाला है। पहले वह झावेरी बाजार में सिक्यॉरिटी गॉर्ड की नौकरी करता था। कामरान का साल 2017 में स्पाइन टीबी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उसने  सिक्यॉरिटी गॉर्ड वाली नौकरी छोड़ दी थी और फिलहाल, कोई काम नहीं कर रहा है। कामरान के परिवार में मां, बहन और एक भाई है।

दो महीने पहले कामरान के पिता की मौत हो गई थी, जो पेशे से टैक्सी ड्राइवर थे। कामरान ड्रग्स और नशा लेने का आदि था। 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत