लाइव न्यूज़ :

माफिया के खिलाफ फिर गरजे योगी आदित्यनाथ, लखनऊ में कहा- कोई माफिया उद्यमियों को डरा नहीं सकता

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 18, 2023 14:17 IST

केंद्र व यूपी सरकार मिलकर यूपी में 1 हजार करोड़ की लागत से टेक्सटाइल पार्क का निर्माण करेगी। इसको लेकर मंगलवार, 18 अप्रैल को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र व यूपी सरकार के मध्य एएमयू साइन हुआ। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी में ₹1 हजार करोड़ की लागत से बनेगा टेक्सटाइल पार्ककेंद्र व यूपी सरकार के बीच हुआ समझौते पर हस्ताक्षरसीएम योगी ने कहा- अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया उद्यमियों को डरा नहीं सकता

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरूस्त है और किसी भी उद्धमी को किसी माफिया से डरने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,  "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012 से 2017 के बीच में 700 से अधिक दंगे हुए थे। वर्ष 2007 से 2012 के बीच में 364 से अधिक दंगे हुए थे। लेकिन वर्ष 2017 से 2023 के बीच एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ, एक भी दिन कर्फ्यू नहीं लगा।"

सीएम योगी ने आगे कहा, "अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है। प्रदेश के 15 जिले टेक्सटाइल गतिविधियों का केंद्र बनेंगे।  वस्त्र उद्योग यूपी की पुरानी विरासत है और यूपी का हैंडलूम उद्योग विश्वभर में प्रसिद्ध है। कानपुर वस्त्र उद्योग का हब हुआ करता था।"

बता दें कि केंद्र व यूपी सरकार मिलकर यूपी में 1 हजार करोड़ की लागत से टेक्सटाइल पार्क का निर्माण करेगी। इसको लेकर मंगलवार, 18 अप्रैल को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र व यूपी सरकार के मध्य एएमयू साइन हुआ। लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज देश में कल्पना के बाहर ऐतिहासिक काम हो रहे हैं। पहले की सरकारों ने यहां विकास में भेदभाव किया है लेकिन अब सबके लिए काम हो रहा है। 

पीयूष गोयल ने आगे कहा, "यूपी में राजनीतिक लाभ के लिए छोटी-छोटी सरकारें आईं और चली गईं। यह छोटी-छोटी सरकारें काम नहीं कर पाईं। मोदी और योगी सरकार ने यूपी में विकास करके दिखाया है। यूपी में टेक्सटाइल पार्क बनने से स्थानीय वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। पहले यूपी में स्वार्थ की राजनीति होती थी, इस लिए यूपी विकास से वंचित रहा। अब हर क्षेत्र में यूपी का विकास हो रहा है।"

टेक्सटाइल पार्क के निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी और कहा कि उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों और बहनों के लिए आज एक बहुत अहम दिन है। लखनऊ और हरदोई में पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर आप सभी को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशपीयूष गोयललखनऊनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित