Yogi Adityanath Nagina Rally: खतरा बनेंगे तो 'हम 'राम नाम सत्य भी करवा देते हैं', माफियाओं पर बरसे योगी आदित्यनाथ

By धीरज मिश्रा | Published: April 6, 2024 05:00 PM2024-04-06T17:00:09+5:302024-04-06T17:03:40+5:30

Yogi Adityanath Nagina Rally: लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 एनडीए 400 पार के टारगेट के साथ मैदान में है। शनिवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने एक से बढ़कर एक रैली की

Yogi Adityanath Nagina Rally lok sabha election 2024 ram nam satya hai | Yogi Adityanath Nagina Rally: खतरा बनेंगे तो 'हम 'राम नाम सत्य भी करवा देते हैं', माफियाओं पर बरसे योगी आदित्यनाथ

Photo credit twitter

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने कहा, हम जो कुछ भी कर पा रहे हैं आपके बल पर कर पा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी कहती नहीं है, करके दिखाती हैयोगी ने कहा सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग तो दंगा करवाते थे

Yogi Adityanath Nagina Rally: लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 एनडीए 400 पार के टारगेट के साथ मैदान में है। शनिवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने एक से बढ़कर एक रैली की। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बाद, राजस्थान के अजमेर पहुंचे। इसके बाद शाम को गाजियाबाद में रोड शो किया। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कई सभाओं को संबोधित किया।

योगी आदित्यनाथ नगिना लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम जो कुछ भी कर पा रहे हैं, आपके बल पर कर पा रहे हैं, आपके वोट की कीमत पर कर पा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कहती नहीं है, करके दिखाती है। उन्होंने प्रदेश की पूर्व सरकारों पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग तो दंगा करवाते थे। हम लोग तो भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाते हैं, गुंडागर्दी करने वालों को कानून के शिकंजे में लाने का कार्य करते हैं।

हालांकि, योगी आदित्यनाथ का माफियाओं पर दिया एक बयान काफी वायरल हो रहा है। योगी कहते हैं कि जो हमारी बेटियों, व्यापारियों के लिए खतरा बनते हैं, उनका राम नाम सत्य भी करवा देते हैं। योगी ने कहा कि जब आप लोगों का वोट सही हाथों में जाता है तो विकास होता है लेकिन गलत हाथों में जाता है तो प्रदेश में दंगे होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में लोगों को सुरक्षा देने का काम किया है। आरएलडी का नल और बीजेपी का कमल साथ मिलकर यह काम करने जा रहे हैं।

हम जातिवाद की बात नहीं करते हैं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने जातिवाद की बात नहीं की, हम संप्रदायवाद की बात नहीं करते, हम तुष्टिकरण की बात नहीं करते, हम लोग तो जनता को जनार्धन मानकर उसकी पूजा करते हैं। बेटी हो या व्यापारी, अन्नदाता किसान हों या हमारी बहन-बेटियां, इन सबको सुरक्षा की गारंटी देने के लिए भाजपा आई है। आपके एक वोट ने तस्वीर बदली है। हमें उम्मीद है कि यूपी की 80 की 80 सीट एनडीए के खाते में जाएंगी। 

Web Title: Yogi Adityanath Nagina Rally lok sabha election 2024 ram nam satya hai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे