सीएम योगी का 21 दिनों के लॉकडाउन पर प्लान: घर-घर पहुंचेंगी उत्तर प्रदेश में फल, सब्जी व दूध सहित सारी चीजें, 10 हजार गाड़ियों का इंतजाम

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 25, 2020 11:00 IST2020-03-25T11:00:01+5:302020-03-25T11:00:01+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में मंगलवार आधी रात से 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की है।

Yogi Adityanath Ensure Home Delivery Essentials vegetable milk During 21 Lockdown 10k Vehicles Roped in UP | सीएम योगी का 21 दिनों के लॉकडाउन पर प्लान: घर-घर पहुंचेंगी उत्तर प्रदेश में फल, सब्जी व दूध सहित सारी चीजें, 10 हजार गाड़ियों का इंतजाम

Yogi Adityanath (File Photo)

Highlightsदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 562 हो गए। मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 35 लोग संक्रमित हैं।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया है कि आप बस घर में रहिए, फल, सब्जी व दूध सहित सारी जरूरी चीजें आपके घर तक पहुंचेंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र के बीती रात (24 मार्च) के संबोधन के बाद कहा, हम दूध, सब्जी, आवश्यक वस्तुओं को घर-घर पहुंचाना आज से प्रारंभ करेंगे। आपसे अपील है, सब्जी लेने के लिए आप सब्जी मंडी, दूध खरीदने और आवश्यक सामान खरीदने के लिए आप किसी दुकान पर न जाएं। जब प्रशासन आपसे कहेगा, तब आप वहां जाएं।' सीएम योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लिए यह सेवा आज (25 मार्च) से शुरू की जाएगी 

सीएम योगी ने कहा-  10,000 गाड़ियों का किया गया है इंतजाम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश वासियों आपके घरों तक सब्जी, दूध, फल, दवा की व्यवस्था अथवा अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए हमने 10,000 वाहन चिन्हित कर लिए हैं। इनमें 4,500 पुलिस की पीआरवी हैं, लगभग 4,200 के आस-पास हमारे पास 102 और 108 की एम्बुलेंस हैं। इसके अलावा प्रशासन, खाद्य और रसद विभाग के वाहनों का उपयोग करते हुए हम इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने जा रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं इस बात के लिए आप सभी को आश्वस्त कर रहा हूं कि प्रदेश की 23 करोड़ जनता में प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा, उनके उत्तम स्वास्थ्य और सुविधा की पूरी जिम्मेदारी हमारी है। हम इसका पूरी तरह से निर्वहन कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, मैं उत्तर प्रदेश के सभी 23 करोड़ जनमानस को आश्वस्त कर रहा हूं कि हमने पहले से ही इस बात की तैयारी कर ली है कि सब्जी, दूध, आवश्यक वस्तुएं, दवाओं आदि का पर्याप्त भंडार हमारे पास प्रदेश में मौजूद है। 

उन्होंने कहा, जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि लोग अपने-अपने घरों में रहें और इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दें।

जानें उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर पुलिस क्या करेगी कार्रवाई? 

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों  पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। योगी सरकार के मुताबिक जरूरत पड़ी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी और गिरफ्तारी भी हो सकती है। युपी में लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज करेगी। यह सरकारी आदेशों के उल्लंघन से जुड़ी धारा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राज्य सरकार को  लॉकडाउन के नियम का सख्ती से पालन करने को कहा है। 

यूपी पुलिस ने मंगलवार को आदेशों के उल्लंघन के लिए 1326 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के मकसद से उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत 1326 प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि 38,308 वाहनों का चालान किया गया और 2423 वाहन जब्त किए गए। राज्य में मंगलवार तक जिन 18 जिलों में लॉकडाउन था, वहां पुलिस कार्रवाई के दौरान उल्लंघन करने वालों से 83,48,451 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 562 हुई, UP में  35 संक्रमित 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 562 हो गए। मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से पीड़ित 512 लोगों का अभी उपचार चल रहा है जबकि 41 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे देश से बाहर चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस आंकड़े में 43 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड 19 के सर्वाधिक मामले अभी तक केरल में सामने आए हैं। केरल में 109 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जिनमें आठ विदेशी नागरिक हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 101 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें तीन विदेशी नागरिक हैं। उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 35 लोग संक्रमित हैं।

Web Title: Yogi Adityanath Ensure Home Delivery Essentials vegetable milk During 21 Lockdown 10k Vehicles Roped in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे