योग दिवस : दिल्ली की जेलों के 1500 से अधिक कैदियों ने किया योग

By भाषा | Updated: June 21, 2021 18:46 IST2021-06-21T18:46:51+5:302021-06-21T18:46:51+5:30

Yoga Day: More than 1500 prisoners of Delhi jails did yoga | योग दिवस : दिल्ली की जेलों के 1500 से अधिक कैदियों ने किया योग

योग दिवस : दिल्ली की जेलों के 1500 से अधिक कैदियों ने किया योग

नयी दिल्ली, 21 जून सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तीन जेलों के 1500 से अधिक कैदियों ने योग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की तीन जेलों तिहाड़, रोहिणी और मंडोली के कैदी एक स्थान पर एकत्र हुए और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सभी ने योग अभ्यास किया। योग में प्रशिक्षित कैदियों ने सुबह सात बजे से नौ बजे तक चले सत्र में अन्य कैदियों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया। महानिदेशक (जेल विभाग) ने कहा, "जेल नंबर पांच में हमने योग सत्र के साथ एक मैजिक शो और एक रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जहां 18 से 21 वर्ष की आयु के कैदियों को रखा जाता है। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए यह सत्र आयोजित किए गए। कैदियों के बीच इसे लेकर उत्साह शानदार रहा।"

अधिकारियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की जेलों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15 जून तक नौ हो गयी थी।

अधिकारियों के मुताबिक तिहाड़ जेल में 45 साल से अधिक आयु के कुल 1139 कैदियों में से 1089 कैदी कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 50 कैदी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। जबकि 45 साल से कम उम्र के 990 कैदी भी टीके की खुराक ले चुके हैं। रोहिणी की जेल में 45 साल से अधिक उम्र के 132 कैदी जबकि 45 साल से कम उम्र के 400 कैदी टीका लगवा चुके हैं। मंडोली जेल में 45 साल से अधिक उम्र के 476 कैदियों में 302 कैदी कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 174 कैदी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yoga Day: More than 1500 prisoners of Delhi jails did yoga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे