yes bank share: पिछले तीन दिन में यस बैंक का शेयर 134 प्रतिशत से अधिक उछला,  59 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2020 06:31 PM2020-03-17T18:31:21+5:302020-03-17T18:31:21+5:30

बीएसई में बैंक का शेयर 58.09 प्रतिशत उछलकर 58.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 72.91 प्रतिशत उछलकर 64.15 रुपये पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई के निफ्टी में भी यह 59.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59.10 रुपये पर बंद हुआ।

YES Bank surges 58% as Moody's says outlook positive | yes bank share: पिछले तीन दिन में यस बैंक का शेयर 134 प्रतिशत से अधिक उछला,  59 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

बाजार पूंजीकरण तीन दिन में 8,570.52 करोड़ रुपये बढ़कर 14,958.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Highlightsसेंसेक्स में बैंक का शेयर 59 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले तीन दिन में यस बैंक का शेयर 134 प्रतिशत से अधिक उछल चुका है।

नई दिल्लीःयस बैंक के शेयरों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी शानदार तेजी जारी रही। सेंसेक्स में बैंक का शेयर 59 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई में बैंक का शेयर 58.09 प्रतिशत उछलकर 58.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 72.91 प्रतिशत उछलकर 64.15 रुपये पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई के निफ्टी में भी यह 59.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59.10 रुपये पर बंद हुआ।

पिछले तीन दिन में यस बैंक का शेयर 134 प्रतिशत से अधिक उछल चुका है। इसका बाजार पूंजीकरण तीन दिन में 8,570.52 करोड़ रुपये बढ़कर 14,958.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई में इसके 221.96 लाख शेयर तथा एनएसई में 22 करोड़ से अधिक शेयर का कारोबार हुआ। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने यस बैंक की रेटिंग में सुधार किया है तथा परिदृश्य को भी सकारात्मक करार दिया है। 

कोरोना वायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी की तरफ बढ़ने की आशंका गहराती जा रही है और इसका असर शेयर बाजारों में भारी उतार चढ़ाव के रूप में दिख रहा है। इसी माहौल में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में शुरुआती सुधार के बाद अंत में ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।

आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के सरकारों और केंद्रीय बैंकों के नए कदमों के बाावजूद कोराना वायरस के चलती उथल पथल से बाजार का विश्वास डिग रहा है। विदेशी पूंजी की निकसी बढ़ने तथा रुपये की नरमी का भी बाजार के मनोबल पर असर बताया जा रहा है। बीएसई 30 सेंसेक्स दिन में ज्यादातर समय बढ़त में रहने के बाद अंतिम समय में हुई जबरदस्त बिकवाली के चलते 810.98 अंक यानी 2.58 प्रतिशत गिरकर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में कुल मिला कर 1,653 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 230.25 अंक यानी 2.50 प्रतिशत गिरकर 8,967.05 अंक पर आ गया। यह मार्च 2017 के बाद पहली बार हुआ है जब निफ्टी नौ हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया है। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने तथा रुपये की नरमी बरकरार रहने का भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 8.95 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके साथ ही इंडसइंड बैंक में 8.89 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 6.26 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक में 4.53 प्रतिशत, एचडीएफसी में 4.74 प्रतिशत और इंफोसिस में 4.68 प्रतिशत की गिरावट रही। हालांकि, कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट्स में तेजी रही।

 

Web Title: YES Bank surges 58% as Moody's says outlook positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे