YES बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आज शाम 6 बजे से बैंक की सभी सेवाओं का कर सकेंगे इस्तेमाल

By गुणातीत ओझा | Published: March 18, 2020 11:33 AM2020-03-18T11:33:13+5:302020-03-18T11:33:13+5:30

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 5 मार्च को यस बैंक के कामकाज पर पाबंदी लगा दी गई थी। बैंक के ग्राहकों के लिए 3 अप्रैल तक खाते से 50 हजार रुपये तक की निकासी सीमा तय कर दी गई थी।

yes bank moratorium will be finished today by 6 pm | YES बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आज शाम 6 बजे से बैंक की सभी सेवाओं का कर सकेंगे इस्तेमाल

यस बैंक के ग्राहक आज बुधवार की शाम से बैंक की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे

Highlightsयस बैंक के ग्राहक आज बुधवार की शाम से बैंक की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगेयस बैंक ने ट्वीट कर कहा कि हम बुधवार 18 मार्च 2020 को शाम छह बजे से अपनी सभी बैंकिंग सेवाओं को शुरू कर देंगे

मुंबईः संकटग्रस्त यस बैंक के ग्राहक आज बुधवार की शाम से बैंक की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस दिन बैंक के कामकाज पर लगाई गई रोक को हटा लिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 5 मार्च को यस बैंक के कामकाज पर पाबंदी लगा दी गई थी। बैंक के ग्राहकों के लिए 3 अप्रैल तक खाते से 50 हजार रुपये तक की निकासी सीमा तय कर दी गई थी। 

बहरहाल, बीते शनिवार को जारी अधिसूचना में सरकार ने कहा कि बैंक पर लगी इस रोक को 18 मार्च शाम छह बजे से हटा लिया जाएगा। यस बैंक ने ट्वीट कर  कहा है, ‘‘हम बुधवार 18 मार्च 2020 को शाम छह बजे से अपनी सभी बैंकिंग सेवाओं को शुरू कर देंगे। बैंकिंग सेवायें शुरू होने के बाद 19 मार्च 2020 को आप हमारी देशभर में फैली 1,132 शाखाओं में से किसी भी शाखा में जा सकते हैं और हमारी तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘आप हमारी सभी डिजिटल सेवाओं और प्लेटफार्म को @RBI @FinMinIndia पर भी प्राप्त कर सकते हैं।’’ 

सरकार ने शनिवार को संकट में फसे यस बैंक को उबारने के लिये पुनर्गठलन योजना को अधिसूचित कर दिया था। सरकार ने हा कि यस बैंक के कामकाज पर लगी रोक को 18 मार्च शाम छह बजे उठा लिया जायेगा जबकि इससे पहले 3 अप्रैल की तिथि दी गई थी। सरकार की अधिसूचना में कहा गया, ‘‘सरकार द्वारा पुनर्गठित बैंक के लिये पहले जारी किया गया पाबंदी का आदेश ... योजना के लागू होने के तीसरे दिन 18:00 बजे से समाप्त हो जायेगा’’ यस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 18,654 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया गया है। बैंक को दिये गये कर्ज के लिये ऊंचा प्रावधान किये जाने की वजह से उसका घाटा बढ़ा है। इससे एक साल पहले 2018- 19 में इसी तिमाही में बैंक ने 1,001.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। 

Web Title: yes bank moratorium will be finished today by 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे