Yes Bank Crisis Taza khabar: 11 मार्च तक ED कस्टडी में राणा कपूर, आज सुबह 4 बजे हुए थी गिरफ्तारी

By स्वाति सिंह | Updated: March 8, 2020 13:26 IST2020-03-08T13:14:57+5:302020-03-08T13:26:30+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को करीब 30 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Yes Bank Crises Taza khabar: Rana Kapoor in ED custody till 11 March, arrested at 4 am today | Yes Bank Crisis Taza khabar: 11 मार्च तक ED कस्टडी में राणा कपूर, आज सुबह 4 बजे हुए थी गिरफ्तारी

Yes Bank Crisis Taza khabar: 11 मार्च तक ED कस्टडी में राणा कपूर, आज सुबह 4 बजे हुए थी गिरफ्तारी

Highlightsराणा कपूर को 11 मार्च तक  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेजा गया है।30 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था ।

 नगदी संकट से जूझते यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 11 मार्च तक  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेजा गया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आज सुबह ही गिरफ्तार किया था। उन्हें रविवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को करीब 30 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही ईडी ने कहा है कि रविवार सुबह करीब 11 बजे आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने शनिवार को राणा कपूर के सुमंद्र महल वाले घर में अपनी जांच रखी।  बता दें कि ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या यस बैंक प्रमोटर राणा कपूर और उनकी दो बेटियों की डमी कंपनी अर्बन वेंचर्स को घोटालेबाजों से 600 करोड़ रुपये मिले थे।

इसके अलावा, अधिकारियों ने बताया था कि कपूर को शनिवार शनिवार दोपहर में बालार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय लाया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार रात वर्ली इलाके में 'समुद्र महल' परिसर में राणा के आवास की तलाशी ली थी और उससे सख्त सवाल जवाब किए। उन्होंने कहा कि कपूर से पूछताछ जारी है। 

Web Title: Yes Bank Crises Taza khabar: Rana Kapoor in ED custody till 11 March, arrested at 4 am today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे