येचुरी के बेटे का कोरोना संक्रमण से निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

By भाषा | Updated: April 22, 2021 14:33 IST2021-04-22T14:33:05+5:302021-04-22T14:33:05+5:30

Yechury's son dies of corona infection, President, Vice President, Prime Minister expressed grief | येचुरी के बेटे का कोरोना संक्रमण से निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

येचुरी के बेटे का कोरोना संक्रमण से निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष का बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

येचुरी ने बृहस्पतिवार की सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने आशीष के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया है।

आशीष येचुरी पेशे से पत्रकार थे और नौ जून को वह 35 साल के होने वाले थे। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे थे। उनके परिवार से जुड़े करीबी लोगों ने बताया कि दो सप्ताह तक बीमारी से लड़ने के बाद बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े पांच बजे आशीष येचुरी ने आखिरी सांस ली।

येचुरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि कोविड-19 से आज सुबह मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया। मैं उन सभी का, डॉक्टरों, नर्सों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, सफाईकर्मियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें हिम्मत दी और उनका उपचार किया तथा संकट के समय में हमारे साथ खड़े रहे।’’

आशीष ने एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, चेन्नई से पढ़ाई की थी और उन्होंने दिल्ली में टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। इसके बाद वह पुणे चले गये।

आशीष येचुरी के साथ काम कर चुके पत्रकार उन्हें एक शालीन और जोशीले पत्रकार के रूप में याद करते हैं जिन्हें कई विषयों की गहरी जानकारी थी। वह गहन अध्ययनशील थे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा कि वह आशीष के असामयिक निधन से बेहद दुखी हैं और इस पीड़ा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है ।

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘आशीष येचुरी के निधन की जानकारी से काफी दुखी और नि:शब्द हूं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस गहरे दुख के क्षणों में मेरी संवेदनाएं श्री सीताराम येचुरी, उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है। आपको इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत मिले।’’

उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, ‘‘श्री सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष येचुरी के कोविड-19 के कारण असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं सीताराम येचुरी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर उन्हें और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

माकपा पोलित ब्यूरो ने बयान जारी कर आशीष येचुरी के निधन के बारे में बताया और परिवार के प्रति शोक प्रकट किया।

बयान के अनुसार, ‘‘हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि आज सुबह (22 अप्रैल को) सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के पुत्र आशीष येचुरी का निधन हो गया। कोरोना वायरस के संक्रमण की जटिलताओं के कारण उनका निधन हुआ। वह 35 साल के थे।’’

बयान में कहा गया, ‘‘पोलित ब्यूरो सीताराम और इंद्राणी, उनकी (आशीष की) पत्नी स्वाती, उनकी बहन अखिला और शोकसंतप्त परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता है।’’

तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी आशीष के निधन पर शोक जताया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर येचुरी के बेटे के निधन पर शोक जताया है। थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत दुखी करने वाली खबर है। ईश्वर इस अपूरणीय क्षति को सहने की आपको हिम्मत दे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक प्रकट किया है।

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘सीताराम येचुरी के बेटे आशीष के निधन के बारे में दुखद सूचना मिली। शोक संतप्त परिवार को मेरी संवेदना।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने येचुरी के निधन पर शोक जताया।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘सीताराम येचुरी और उनके परिवार के लिए मेरा मन दुखी है। संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं। भगवान उनके बेटे की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति मिले।’’

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने भी ट्वीट कर आशीष को श्रद्धंजलि अर्पित की और येचुरी परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई।

विजयन ने कहा, ‘‘प्रिय कॉमरेड सीताराम येचुरी, आशीष के निधन से हम सभी गहरे सदमे में हैं। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ है।’’

चेन्निथला ने कहा, ‘‘आपको हुए नुकसान से हमें गहरा सदमा पहुंचा है। आपके इस दर्द और शोक में मेरा परिवार आपके साथ खड़ा है। हमारी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ है।’’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने भी येचुरी के पुत्र के निधन पर शोक जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं।’’

तमिलनाडु के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी आशीष के निधन पर गहरा शोक जताया।

द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने कहा कि आशीष के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इस कठिन समय में मैं कॉमरेड सीताराम येचुरी, उनके परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’’

मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) के नेता और राज्यसभा सदस्य वाइको ने कहा, ‘‘अपने परिवार के एक प्रिय सदस्य के चले जाने की पीड़ा कोई शब्द कम नहीं कर सकता।’’

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘कोविड-19 से आशीष येचुरी के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ। आपको और आपके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले।’’

पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉक्टर एस रामदॉस ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की और कहा कि आशीष के निधन से उन्हें बहुत दुख हुआ है।

उनके पुत्र और राज्यसभा सदस्य अंबुमणि रामदॉस और मनिथानेय मक्कल काची के नेता एम एच जवाहिरूल्लाह ने भी आशीष के निधन पर शोक प्रकट किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yechury's son dies of corona infection, President, Vice President, Prime Minister expressed grief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे