लाइव न्यूज़ :

यशवंत सिन्हा की बिहार के रास्ते राजनीति में एक बार फिर एंट्री, नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा

By भाषा | Updated: June 28, 2020 06:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को दलगत राजनीति में अपनी वापसी का ऐलान किया।सिन्हा ने कहा कि वह एक संगठन बनाएंगे जो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगा और एक “बेहतर बिहार” बनाने के लिये राज्य से राजग सरकार को हटाएगा।

पटना। भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को यह कहकर दलगत राजनीति में अपनी वापसी का वस्तुत: ऐलान किया कि वह एक संगठन बनाएंगे जो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगा और एक “बेहतर बिहार” बनाने के लिये राज्य से राजग सरकार को हटाएगा। सिन्हा ने यह घोषणा यहां अपने संगठन ‘राष्ट्र मंच’ की एक बैठक में की। उनकी बात से लोगों को हैरानी भी हुई क्योंकि उन्होंने दो साल पहले दलगत राजनीति से ‘संन्यास’ ले लिया था और देश में लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया था। उन्होंने दो साल पहले भाजपा छोड़ दी थी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्र में वित्त और विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके सिन्हा नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और कार्यशैली के मुखर आलोचक रहे हैं।

सिन्हा बोले- चुनाव लड़ने में कोई आपत्ति नहीं है

उन्होंने बिहार में महागठबंधन से चुनावी गठजोड़ के विकल्प खुले रखे हैं। महागठबंधन में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल हैं। उन्होंने कहा, “जो कोई भी आकर हमसे जुड़ता है हम उसका स्वागत करेंगे।” सिन्हा ने कहा, “जहां तक (बिहार विधानसभा) चुनावों की बात है तो मेरी पार्टी लड़ेगी। ऐसा नहीं है कि चुनाव लड़ने को लेकर मुझे कोई आपत्ति है। हम (प्रस्तावित गठबंधन) बेहतर बिहार बनाने के लिये अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।” उनके द्वारा प्रस्तावित गठबंधन में पार्टी के हित के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा लेकिन बिहार के कई नेता इसे लेकर उनके संपर्क में थे। पार्टी के नाम के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा कि जैसे ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा वो इसकी घोषणा करेंगे। वयोवृद्ध नेता हालांकि उस सवाल का गोल मोल जवाब देकर निकल गए जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

‘‘बेहतर बिहार बनाओ’’ का नारा

उन्होंने कहा, “जब मैं वहां पहुंचुंगा तो उस पुल को पार करूंगा।” राज्य की “बदहाल” स्थिति के लिये नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार को “सीधे जिम्मेदार” ठहराते हुए उन्होंने कहा कि वह मौजूदा सरकार को हटाने के लिये ‘‘बेहतर बिहार बनाओ’’ का नारा लेकर आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार करीब 15 सालों से सत्ता में होने के बावजूद इच्छित विकास नहीं कर पाई।” उन्होंने बिहार सरकार को लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी क्षेत्रों में राज्य की खराब स्थिति के लिये उसे जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जब तक मौजूदा सरकार को प्रदेश से हटा नहीं दिया जाता तब तक बिहार को बेहतर बनाने के लिये काम करना बेहद मुश्किल होगा।

सिन्हा ने आरोप लगाया कि बिहार में बिना घूस के कुछ नहीं चलता

सिन्हा ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार को हटाना बेहतर बिहार बनाने की दिशा में पहला कदम होगा। सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और भ्रष्टाचार चरम पर है क्योंकि “बिना घूस के कुछ नहीं चलता।” उन्होंने कहा, “हम लोगों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर हर हफ्ते तथ्यों के साथ आएंगे…मैं तथ्यों के साथ इसे मीडिया के सामने पेश करूंगा और थाली नहीं पीटेंगे और न ताली बजाएंगे।” उनका इशारा परोक्ष रूप से, जनता कर्फ्यू के दौरान 22 मार्च को अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसा करने के लिए किए गए आह्वान पर था।

टॅग्स :यशवंत सिन्हाबिहारनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें