यमुना विकास एक्सप्रेसवे प्राधिकरण नोएडा हवाईअड्डे के बाहर भी करेगा वन्यजीवों का संरक्षण

By भाषा | Published: January 5, 2021 04:16 PM2021-01-05T16:16:16+5:302021-01-05T16:16:16+5:30

Yamuna Vikas Expressway Authority will also conserve wildlife outside Noida Airport | यमुना विकास एक्सप्रेसवे प्राधिकरण नोएडा हवाईअड्डे के बाहर भी करेगा वन्यजीवों का संरक्षण

यमुना विकास एक्सप्रेसवे प्राधिकरण नोएडा हवाईअड्डे के बाहर भी करेगा वन्यजीवों का संरक्षण

नोएडा, पांच जनवरी यमुना विकास एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने नोएडा हवाईअड्डे और उसके आसपास के वन्य जीवों और धनौरा पक्षी विहार को सहेजने का निर्णय लिया है।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने सोमवार को ऑनलाइन बैठक में ‘वाइल्डलाइफ संस्था’ को इस संबंध में एक विस्तृत योजना तैयार करने के लिए कहा है।

उन्होंने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण ने नोएडा हवाईअड्डे के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले वन्य जीव-जंतुओं और धनौरी वेटलैंड (आर्द्रभूमि) के संरक्षण के लिए योजना बनाने की जिम्मेदारी दिसंबर 2019 में ‘वाइल्डलाइफ संस्था’ को सौंपी थी।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, इस संबंध में संस्था ने प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर ली है और सोमवार को इस पर ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि संस्था से कहा गया है कि नोएडा हवाईअड्डे की परिधि से बाहर भी वन्य जीवो को संरक्षित करने और सिर्फ निर्माण की अवधि तक ही नहीं बल्कि उसके बाद भी उनको सहेजने के संबंध में योजना तैयार की जाए ताकि हवाईअड्डे के विस्तार के समय दोबारा इसका अध्ययन करने की जरूरत न पड़े।

उन्होंने बताया कि संस्था ने पहली रिपोर्ट इसी सप्ताह प्रस्तुत करने की बात कही है, जबकि नोएडा हवाईअड्डे की परिधि के बाहर करीब 20 किलोमीटर तक में वन्य जीवों के संरक्षण की योजना की रिपोर्ट बाद में पेश करेगी।

 सीईओ ने बताया कि वाइल्डलाइफ संस्था के अनुसार क्षेत्र में काले हिरण और सारस हैं। उन्होंने बताया कि इनकी सटीक संख्या की जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी, लेकिन 250 काले हिरण का आकलन किया गया है। वहीं सारस की संख्या 170 से अधिक बताई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yamuna Vikas Expressway Authority will also conserve wildlife outside Noida Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे