लेखक अमीश की अगली किताब ‘धर्म’ जल्द होगी पाठकों के हाथों में

By भाषा | Updated: December 7, 2020 16:32 IST2020-12-07T16:32:38+5:302020-12-07T16:32:38+5:30

Writer Amish's next book 'Dharma' will soon be in the hands of readers | लेखक अमीश की अगली किताब ‘धर्म’ जल्द होगी पाठकों के हाथों में

लेखक अमीश की अगली किताब ‘धर्म’ जल्द होगी पाठकों के हाथों में

नयी दिल्ली, सात दिसंबर मशहूर लेखक अमीश की अगली किताब ‘धर्म’ 28 दिसंबर को रिलीज होगी। प्रकाशन समूह वेस्टलैंड ने सोमवार को यह घोषणा की ।

‘‘धर्म: डिकोडिंग द एपिक्स फॉर ए मीनिंगफुल लाइफ’’ नामक यह पुस्तक प्राचीन हिंदू महाकाव्यों से प्रेरित व्यावहारिक और दार्शनिक शिक्षाएं देती है। अमीश की बहन भावना रॉय इसकी सह लेखिका हैं।

46 वर्षीय लेखक ने कहा,‘‘.. धर्म क्या है? यदि हम कुछ हद तक धर्म को समझ सकें तो हम एक सार्थक जीवन व्यतीत कर सकते हैं। और शायद हम सब यही चाहते हैं। धर्म को लेकर यह बातचीत बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इन दिनों महामारी, जलवायु परिवर्तन, देशों के बीच झगड़े और परिवार टूटने जैसी कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम इस कठिन समय का सामना कैसे करें, उसकी प्रेरणा हमें इस पुस्तक के संवादों से मिलेगी और यह उनके लिए भी सहायक है जो हमारे महाकाव्यों इत्यादि के बारे में ज्यादा नहीं जानते।”

आधुनिक भारत में बुने चरित्रों के बीच के संवादों के रूप में लिखी गई यह पुस्तक ‘‘महाभारत’’ और अमीश की दूसरी पुस्तकों, ‘‘द शिव ट्रायलोजी’’ और ‘‘रामचंद्र सीरीज’’ से विभिन्न व्यावहारिक दार्शनिक शिक्षाएं देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Writer Amish's next book 'Dharma' will soon be in the hands of readers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे