'पिता के पाकिस्तानी मूल का होने की बात छुपाने' वाले लेखक आतिश तासीर की नागरिकता रद्द, भारत में प्रवेश पर लगेगी रोक

By भाषा | Published: November 8, 2019 10:18 AM2019-11-08T10:18:22+5:302019-11-08T10:18:22+5:30

Aatish Taseer: अपने पिता के पाकिस्तानी मूल का होने की बात छुपाने वाले लेखक आतिश तासीर की भारतीय नागरिकता रद्द की गई

Writer Aatish Taseer Citizenship Status Revoked, to be banned from entering India | 'पिता के पाकिस्तानी मूल का होने की बात छुपाने' वाले लेखक आतिश तासीर की नागरिकता रद्द, भारत में प्रवेश पर लगेगी रोक

ब्रिटेन में जन्मे लेखक आतिश तासीर की भारतीय नागरिकता रद्द

Highlightsब्रिटेन में जन्में लेखक आतिश अली तासीर से ओसीआई कार्ड वापस लिया गयागृह मंत्रालय के मुताबिक, आतिश तासीर ने अपने पिता के पाकिस्तानी मूल का होने की बात छुपाई

नई दिल्ली। ब्रिटेन में जन्में लेखक आतिश अली तासीर से ‘ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया’ (ओसीआई) कार्ड वापस ले लिया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, तासीर ने यह तथ्य छुपाया कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के थे।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकता अधिनियम 1955 के अनुसार, तासीर ओसीआई कार्ड के लिए अयोग्य हो गए हैं क्योंकि ओसीआई कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति को जारी नहीं किया जाता है जिसके माता-पिता या दादा-दादी पाकिस्तानी हों और उन्होंने यह बात छिपा कर रखी।

प्रवक्ता ने बताया कि तासीर (38) ने स्पष्ट रूप से बहुत बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं किया और जानकारी को छुपाया है। नागरिकता अधिनियम के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति ने धोखे से, फर्जीवाड़ा कर या तथ्य छुपा कर ओसीआई कार्ड हासिल किया है तो ओसीआई कार्ड धारक के रूप में उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा। साथ ही, भविष्य में उसके भारत में प्रवेश करने पर भी रोक लग जाएगी।

तासीर पाकिस्तान के दिवंगत नेता सलमान तासीर और भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह के बेटे हैं। प्रवक्ता ने इस बात से भी इनकार किया कि सरकार टाइम पत्रिका में आलेख लिखने के बाद से तासीर के ओसीआई कार्ड को रद्द करने पर विचार कर रही थी। टाइम में 'डिवाइडर इन चीफ' शीर्षक से लिए गए इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की गई थी।

वहीं, गृह मंत्रालय के बयान पर तासीर ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें जवाब देने के लिए 21 दिन नहीं, बल्कि 24 घंटे दिए गए थे। 

Web Title: Writer Aatish Taseer Citizenship Status Revoked, to be banned from entering India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे