दिल्ली: जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ किसानों का लगा जमावड़ा, राकेश टिकैत पहुंचे, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

By विनीत कुमार | Published: May 7, 2023 01:10 PM2023-05-07T13:10:52+5:302023-05-07T13:16:58+5:30

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का साथ देने बड़ी संख्या में किसान रविवार को पहुंचे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

Wrestlers' protest: Farmer leader Rakesh Tikait reaches Jantar Mantar with skm leaders, demands WFI chief’s Brij Bhusan Singh arrest | दिल्ली: जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ किसानों का लगा जमावड़ा, राकेश टिकैत पहुंचे, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे कुछ पहलवानों का साथ देने रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य भी पहुंचे। राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंचे। दर्शन पाल और हनान मोल्लाह जैसे एसकेएम नेता भी जंतर मंतर पर प्रदर्शनों में शामिल हुए हैं। 

इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'उन्हें (प्रदर्शनकारी पहलवानों को) हमारा पूरा समर्थन है। हम आज (भविष्य की कार्रवाई के बारे में) आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे। गिरफ्तारी (बृज भूषण शरण सिंह की) होनी चाहिए।'

इस बीच दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है और दिल्ली-गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर घेराबंदी बढ़ा दी गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जंतर-मंतर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और प्रदर्शन स्थल पर हो रही गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न हो।

बता दें कि पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थी।

Web Title: Wrestlers' protest: Farmer leader Rakesh Tikait reaches Jantar Mantar with skm leaders, demands WFI chief’s Brij Bhusan Singh arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे