लाइव न्यूज़ :

WEF 2018 दावोस: पीएम मोदी ने की टॉप 60 CEO से बैठक, बोले- भारत का मतलब है कारोबार

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 23, 2018 08:46 IST

इस सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, धमेंद्र प्रधान, एम जे अकबर और जितेंद्र सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं।

Open in App

दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की टॉप बिजनस कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल मीटिंग की। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मतलब व्यपार होता है। इस सम्मेलन में शामिल हुए दुनियाभर के चुनिंदा सीईओ को भारत की ग्रोथ की कहानी बयां करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में बिजनस के लिए काफी आकर्षक मौके उपलब्ध हैं। 

इस बैठके के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विजय गोखले, जय शंकर और रमेश अभिषेक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस मीटिंग में ग्लोबल कंपनियों के 40 सीईओ और भारत के 20 सीईओ शामिल हुए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी ने दावोस में दुनिया की टॉप बिजनस कंपनियों को भारत की ग्रोथ की कहानी बयां की और भारत में उपलब्ध आकर्षक अवसर के बारे में बताया। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था, दावोस में मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के भविष्य के संबंध के लिए अपने विजन को साझा करने की आशा करता हूं। बता दें कि बीते 20 सालों में यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस फोरम में हिस्सा ले रहा है। इससे पहले साल 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी।

वर्ल्ड इकॉनोमी फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 130 सदस्यों का एक दल भी शिरकत कर रहा है। इनमें छह केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, धमेंद्र प्रधान, एम जे अकबर और जितेंद्र सिंह जैसे दिग्गज शामिल हैं। वहीं प्रमुख भारतीय कंपनियों के सीईओ का भी एक दल इस फोरम में शामिल हो रहा है।

क्या है वर्ल्ड इकॉनोमी फोरम वर्ल्ड इकॉनोमी फोरम स्विट्जरलैंड का एक ऐसा एनजीओ है जिसका मकसद बिजनेस, राजनीति, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों के वैश्विक नेताओं के अलावा अग्रणी लोगों को एक मंच पर लाकर वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक दिशा तय कर उस क्षेत्र में काम करना है। साल 1971 में WEF यानी वर्ल्ड इकॉनोमी फोरम की नीव रखी गई थी।

टॅग्स :मोदीविश्व आर्थिक मंचदावोसप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअरुण जेटली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

भारतNitish Kumar Oath Ceremony: 10वीं बार बिहार के सीएम बनें नीतीश कुमार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

भारतपीएम मोदी ₹60,000 की लग्जरी 'रोमन बाग' घड़ी पहने दिखे, डायल पर 1947 का एक रुपये का सिक्का: जानें किस ब्रांड की थी

ज़रा हटकेVIDEO: समस्तीपुर में कार वॉश सेंटर में पीएम मोदी के काफिले की कारों की सफाई का दावा, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित