नोएडा (उप्र),13 नवंबर नोएडा थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइट-सी स्थित एक कंपनी में काम करने वाले मजदूर का शव पानी की टंकी में मिला है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि श्यामसुंदर (28) थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित आसरा स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था और कल दोपहर को वह खाना खाने के बाद से लापता था।
उन्होंने बताया कि तलाश करने पर उसका शव पानी की टंकी में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में मृतक के परिजन कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।