लाइव न्यूज़ :

"महिला आरक्षण विधेयक कभी वास्तविक शक्ल नहीं ले सकता है क्योंकि यह जुमला है", महुआ मोइत्रा ने संसद में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 20, 2023 18:08 IST

संसद में महिला आरक्षण विधेयक पर चल रही बहस में हिस्सा लेते हुए तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह विधेयक जुमले के अलावा कुछ नहीं है क्योंकि सच्चाई यह है कि 2029 में यह विधेयक धरातल से बहुत दूर होगा।

Open in App
ठळक मुद्देतृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने महिला आरक्षण विधेयक को मोदी सरकार का जुमला बताया उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि 2029 में यह विधेयक धरातल से बहुत दूर होगामहुआ मोइत्रा ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक महज एक दिखावा भर है

नई दिल्ली: संसद में महिला आरक्षण विधेयक पर चल रही बहस में हिस्सा लेते हुए तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह विधेयक जुमले के अलावा कुछ नहीं है क्योंकि सच्चाई यह है कि 2029 में यह विधेयक धरातल से बहुत दूर होगा। सासंद मोइत्रा ने कहा कि यह विधेयक कभी वास्तविक शक्ल नहीं ले सकता है क्योंकि ये तभी लागू होगा, जब देश की जनगणना होगी और उसके बाद चुनाव आयोग का परिसीमन होगा। 

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर तगड़ा प्रहार करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, "यह विधेयक महज एक दिखावा है और कोई ऐतिहासिक बिल नहीं है, जैसा कि इसे बताया जा रहा है। महिला आरक्षण के सवाल पर सरकार को कार्रवाई की जरूरत है, न कि विधायी रूप से इसे बनाकर लागू करने में देरी की जाए।''

तृणमूल सांसद ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और शर्म दोनों की बात है कि मैं यहां भारत की संसद में महिला आरक्षण विधेयक पर बोल रही हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस से हूं, जिसके कुल संसद सदस्यों में से 37 फीसदी महिलाएं हैं। मुझे दुख है कि मैं एक ऐसी लोकसभा से हूं, जो पुरुषों का सदन है। जिसमें कुल मिलाकर महज 15 फीसदी सदस्य महिलाएं हैं, जबकि वैश्विक औसत की बात करें तो यह औसत 26.5 फीसदी से काफी कम है और एशियाई क्षेत्रीय औसत 21 फीसदी से भी नीचे है।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के घेरते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, “पीएम मोदी ने कल भव्य रूप से घोषणा की है कि उन्हें देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है और फिर बहुत धूमधाम के साथ सरकार ने हमेशा की तरह एक अभूतपूर्व कदम का श्रेय लेने का दावा करते हुए इस विधेयक को पेश किया है। लेकिन रुकिए, यह बिल वास्तव में क्या कहता है? परिसीमन होने के बाद ही आरक्षण लागू होगा और अगली जनगणना के प्रासंगिक आंकड़े प्रकाशित होने के बाद ही परिसीमन किया जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा, "सही मायने में बीजेपी की दोहरी नीति के तहत यह सब होता है। सच तो यह है कि हम नहीं जानते हैं कि वास्तव में कब वास्तव में 33 फीसदी महिलाएं लोकसभा में बैठेंगी क्योंकि नंबर एक बात यह है कि अगली जनगणना की तारीख पूरी तरह से अनिश्चित है। इसलिए परिसीमन तो और भी अनिश्चित है। क्या इससे बड़ा कोई जुमला हो सकता है? 2024 को भूल जाइए, 2029 में यह संभव नहीं हो सकता है।”

उन्होंने कहा, “भाजपा के सदस्य हमें फोन कर रहे हैं और बिना किसी किंतु-परंतु के पूरे दिल से समर्थन मांग रहे हैं। हम उनसे स्पष्ट रूप से कहते हैं कि हम न केवल आरक्षण विधेयक का समर्थन करते हैं, बल्कि वास्तव में यह ममता बनर्जी हैं, जो आज की तारीख में भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं, वह इस विधेयक की जननी हैं। उन्होंने उस मूल विचार को जन्म दिया है, जहां उन्होंने बिना शर्त 37 फीसदी महिलाओं को इस संसद में भेजा है। आज आप जो लाए हैं वह महिला आरक्षण विधेयक नहीं बल्कि महिला आरक्षण पुनर्निर्धारण विधेयक है और इसका नाम बदला जाना चाहिए। इसका एजेंडा देरी है, इसका एजेंडा आरक्षण नहीं है। अगली जनगणना कब होगी, परिसीमन कब होगा। आरक्षण में एक बार फिर अनिश्चित काल की देरी होगी।”

टॅग्स :महिला आरक्षणमहुआ मोइत्राTrinamool Congressममता बनर्जीMamata Banerjee
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम पीएम नरेंद्र मोदी

भारत'अगर आप मुझे टारगेट करेंगे, तो मैं भारत को हिला दूंगी': ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ देशव्यापी यात्रा की चेतावनी दी | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित