बलिया (उप्र), 23 मई बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के परिखरा गांव में पुलिस ने राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में रविवार को एक महिला का शव बरामद किया जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के परिखरा गांव में राजकीय पॉलीटेक्निक के महिला छात्रावास परिसर में आज सुबह एक महिला का रक्तरंजित शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक ताडा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शव को देखकर लगता है कि महिला की हत्या की गई है। महिला की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महिला की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा। ताडा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।