सड़क दुर्घटना के बाद चेनाब में मिला महिला का शव, पति और बेटों की तलाश जारी

By भाषा | Updated: July 30, 2021 19:00 IST2021-07-30T19:00:58+5:302021-07-30T19:00:58+5:30

Woman's body found in Chenab after road accident, search continues for husband and sons | सड़क दुर्घटना के बाद चेनाब में मिला महिला का शव, पति और बेटों की तलाश जारी

सड़क दुर्घटना के बाद चेनाब में मिला महिला का शव, पति और बेटों की तलाश जारी

जम्मू, 30 जुलाई जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को चेनाब नदी से 38 वर्षीय एक महिला का शव निकाला गया जो पांच दिन पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना के बाद अपने पति और दो बेटों के साथ नदी में डूब गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जम्मू के पलौरा इलाके की निवासी आशा देवी का शव दमनोटे क्षेत्र में अनूक पुल के पास मिला। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को महिला के परिजनों को सौंप दिया गया है।

रेलवे पुलिस उप निरीक्षक राकेश कुमार, उनकी पत्नी और दो बेटे 26 जुलाई को अपनी कार से जम्मू जा रहे थे जब रामबन जिले में दुर्घटना में उनका वाहन चेनाब में गिर गया था। अधिकारियों ने बताया कि कुमार और उनके दोनों बेटों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman's body found in Chenab after road accident, search continues for husband and sons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे