सोनीपत में महिला पहलवान और उनके भाई की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: November 11, 2021 00:07 IST2021-11-11T00:07:23+5:302021-11-11T00:07:23+5:30

Woman wrestler and her brother shot dead in Sonipat | सोनीपत में महिला पहलवान और उनके भाई की गोली मारकर हत्या

सोनीपत में महिला पहलवान और उनके भाई की गोली मारकर हत्या

सोनीपत/गोंडा, 10 नवंबर हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार को एक कुश्ती अकादमी में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या कर दी, जबकि मां घायल हो गईं। घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने अकादमी में आग लगा दी।

जिस महिला पहलवान की हत्या की गयी, उनकी पहचान को लेकर भ्रम पैदा हो गया और कई खबरों में उन्हें हाल ही में अंडर-23 वर्ग की विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान बता दिया गया। कांस्य पदक विजेता पहलवान का नाम भी निशा दहिया ही है।

पुलिस को संदेह है कि सोनीपत के हलालपुर इलाके में हुई इस गोलीबारी की घटना के पीछे अकादमी का कोच-सह-मालिक है। पुलिस उसे पकड़ने व घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

सोनीपत के सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक गुप्ता ने बताया कि निशा दहिया (20) और उनके भाई सूरज (18) इस घटना में मारे गए। उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें मृतक महिला को कांस्क पदक विजेता पहलवान बताया गया है।

गुप्ता ने बताया कि वह विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान थीं जो सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में अभ्यास कर रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि अकादमी का दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार से कोई संबंध नहीं है।

हालांकि, कई खबरों में दहिया को विश्व पदक विजेता बताया गया जिन्हें कुछ दिनों पहले बेलग्रेड में उनके प्रदर्शन के लिए बुधवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी।

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हो रही राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग ले रही दहिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मैं ठीक हूं...मुझे एक घंटे पहले इस दुखद घटना के बारे में पता चला जब मैं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अभ्यास कर रही थी और मैं स्तब्ध हूं। इसके बाद मुझे अपने परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे।’’

उन्होंने अपना एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ बैठीं हैं और कह रही हैं कि वह ठीक हैं। कुश्ती महासंघ ने उन्हें वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट करने के लिए कहा था ताकि भ्रम को खत्म किया जा सके।

भारतीय महिला टीम के साथ बेलग्रेड गए कोच रणधीर मलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जिस लड़की की मौत हुई है वह सोनीपत के हलालपुर गांव की नयी पहलवान थीं। उसका नाम भी निशा दहिया है लेकिन वह अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली निशा नहीं है।’’

सोनीपत में पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब दो बजे की है और कथित तौर पर कोच पवन तथा कुछ अन्य लोगों ने पांच से छह गोलियां चलाईं। निशा दहिया का शव अकादमी के प्रवेश द्वार के पास मिला और उनके भाई का शव करीब 100-200 मीटर दूर मिला। उनकी मां हमले में घायल हो गईं और उन्हें रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक भाई-बहन खरखौदा उपमंडल में हलालपुर गांव के धनपति और दयानंद दहिया के बच्चे थे। घटना से गुस्साए हलालपुर गांव के लोगों ने अकादमी में आग लगा दी। वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

युवा पहलवान और उनके भाई की हत्या कुश्ती समुदाय से जुड़ी ताजा दुखद घटना है। इस साल फरवरी में राष्ट्रीय खेल संस्थान में प्रमाणित कोच सुखविंदर ने अपने साथी तीन कोच मनोज कुमार, सतीश दलाल और प्रदीप मलिक की कथित निजी दुश्मनी के चलते रोहतक के एक अखाड़े में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसने मनोज की पत्नी साक्षी और उनके तीन साल के बेटे के साथ राष्ट्रीय स्तर की पहलवान पूजा की भी हत्या कर दी थी।

वहीं, मई में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में एक झगड़े के दौरान एक अन्य पहलवान सागर धनखड़ की कथित तौर पर हत्या करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। वह अभी जेल में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman wrestler and her brother shot dead in Sonipat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे