लाइव न्यूज़ :

महिला ने बॉम्बे हाईकोर्ट की जज को भेजा 150 कंडोम, जानें क्या है मामला

By अनुराग आनंद | Updated: February 18, 2021 10:48 IST

बॉम्बे हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पुष्पा वी गनेडीवाला ने हाल में यौन उत्पीड़न के मामलों में एक विवादित फैसला सुनाया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में रही हैं। हाईकोर्ट की इसी महिला जज को 150 कंडोम भेजे गए हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देमहिला देवश्री त्रिवेदी ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के यौन उत्पीड़न के फैसले के बाद उन्होंने 12 अलग-अलग स्थानों पर कंडोम भेजे थे।नागपुर पीठ के रजिस्ट्री कार्यालय ने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई पैकेट नहीं मिला है।

मुंबई: अहमदाबाद की एक महिला ने बॉम्बे हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पुष्पा वी गनेडीवाला को 150 कंडोम भेजने की बात कही है।

महिला ने कहा कि POCSO अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के मामलों में उनके हालिया विवादास्पद फैसले के खिलाफ विरोध में हमने इतने सारे कंडोम भेजने का फैसला लिया है।

इंडिया टुडे के मुताबिक, राजनीतिक विश्लेषक होने का दावा करने वाली महिला देवश्री त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने 12 अलग-अलग स्थानों पर कंडोम भेजे थे, जिनमें जस्टिस गनेडीवाला का चैंबर, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ की रजिस्ट्री ऑफिस भी शामिल है।

महिला ने कहा कि मैं इस अन्याय पूर्ण फैसले को बर्दाश्त नहीं कर सकती-

महिला ने कहा कि मैं इस अन्याय पूर्ण फैसले को बर्दाश्त नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति गनेडीवाला के फैसले के कारण एक नाबालिग लड़की को न्याय नहीं मिला। इसलिए इस फैसले से निराश होकर मैं मांग कर रही हूं कि उसे (न्यायमूर्ति गनेडीवाला) को तुरंत निलंबित किया जाए।

महिला ने कहा कि बच्ची के स्तनों को कपड़ों के ऊपर से दबाना भी यौन उत्पीड़न है-

महिला ने न्यायमूर्ति गनेडीवाला के 19 जनवरी के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने यौन शोषण के एक व्यक्ति को सिर्फ इस आधार पर बरी कर दिया कि बच्ची के स्तनों को उसके कपड़ों के ऊपर से दबाने पर यौन उत्पीड़न नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि 'त्वचा से त्वचा तक' शारीरिक संपर्क के बिना यौन हमला का मामला नहीं बनता है। महिला ने कहा कि मैं मानती हूं कि किसी बच्ची के कपड़ों के ऊपर से भी स्तन दबाना उत्पीड़न ही है।

देवश्री त्रिवेदी ने कहा कि उसने 9 फरवरी को कंडोम के पैकेट भेजे थे-

देवश्री त्रिवेदी ने कहा कि उसने 9 फरवरी को कंडोम के पैकेट भेजे थे और उनमें से कुछ के डिलीवरी रिपोर्ट मिली थी। आगे उन्होंने कहा कि एक महिला के रूप में, मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत किया है। मैंने ऐसा करके कोई अपराध नहीं किया है। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना पड़ता है। न्यायमूर्ति गनेडीवाला के इस आदेश से लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले बढ़ सकते हैं। ऐसे में हमें अपने लिए बोलना ही होगा। 

जज पुष्पा वी गनेडीवाला का एक और फैसला चर्चा के केंद्र में आया-

बता दें कि अपने एक अन्य फैसले में जज गनेडीवाला ने कहा था कि नाबालिग का हाथ पकड़ना या किसी व्यक्ति द्वारा किसी लड़की या महिला के सामने गलत भावना से पैंट की जिप खोलने जैसे कार्य POCSO अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के अंतर्गत नहीं आते हैं। 

नागपुर बार एसोसिएशन की अधिवक्ता श्रीरंग भंडारकर ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

हालांकि, नागपुर पीठ के रजिस्ट्री कार्यालय ने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई पैकेट नहीं मिला है। नागपुर बार एसोसिएशन की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीरंग भंडारकर ने कहा कि  यह अवमानना ​​का एक स्पष्ट मामला है। हम मांग करते हैं कि इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

विवादास्पद निर्णय सामने आने के बाद कॉलेजियम ने अपनी ये सिफारिश वापस ले ली

फरवरी 2019 में उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद न्यायमूर्ति गनेडीवाला को जनवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा स्थायी न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई थी। हालांकि, विवादास्पद निर्णय सामने आने के बाद, कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश वापस ले ली है।

टॅग्स :बॉम्बे हाई कोर्टयौन उत्पीड़नकोर्टछेड़छाड़कंडोम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

बॉलीवुड चुस्कीसेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, ₹50 करोड़ का हर्जाना मांगा

भारतबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे राउज एवेन्यू कोर्ट के जज विशाल गोगने को की बदलने की मांग

विश्वCanada: पोते से मिलने गए बुजुर्ग पर स्कूली लड़कियों को परेशान करने का लगा आरोप, कोर्ट ने दिया निर्वासन का आदेश

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें