पुणे स्थित सेना के प्रशिक्षण संस्थान में महिला अधिकारी का शव फंदे से लटका मिला

By भाषा | Published: October 13, 2021 04:20 PM2021-10-13T16:20:19+5:302021-10-13T16:20:19+5:30

Woman officer's body found hanging in Army training institute in Pune | पुणे स्थित सेना के प्रशिक्षण संस्थान में महिला अधिकारी का शव फंदे से लटका मिला

पुणे स्थित सेना के प्रशिक्षण संस्थान में महिला अधिकारी का शव फंदे से लटका मिला

पुणे (महाराष्ट्र), 13 अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस प्रशिक्षण स्कूल एंड डिपो (एमआईएनटीएसडी) के परिसर में भारतीय थल सेना की 43 वर्षीय महिला अधिकारी का शव बुधवार को उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटका हुआ मिला।

सेना और पुलिस को संदेह है कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है।

एक अधिकारी ने बताया कि एक कर्मचारी आज सुबह जब लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक की अधिकारी के आवास पर उन्हें चाय देने पहुंचा, तब इस घटना का पता चला। अधिकारी का शव दुपट्टे से बने फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशिक्षण के लिए एमआईएनएसडी आयी थीं।

पुलिस उपायुक्त (जोन-5) नम्रता पाटिल ने कहा कि उन्हें (मृतका को) कुछ घरेलू परेशानियां थीं और उन्होंने अदालत में तलाक की अर्जी दे रखी थी।

पाटिल ने कहा, ‘‘हमने मौत के सिलसिले में जांच शुरू कर दी है।’’

सैन्य प्रशासन ने एक बयान में कहा कि पुणे स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस प्रशिक्षण स्कूल एंड डिपो के परिसर में एक महिला अधिकारी द्वारा संभवत: आत्महत्या कर लेने की घटना सामने आयी है।

उसमें कहा गया है कि अधिकारी संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थीं।

विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच में सेना पूरा सहयोग कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman officer's body found hanging in Army training institute in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे