बेंगलुरु, 14 नवंबर कर्नाटक के हासन जिले में 28 वर्षीय महिला तीन बच्चों के साथ नहर में कूद गई जिससे चारों की मौत हो गई।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला के इस कदम के पीछे पारिवारिक कलह होने का संदेह है।
महिला का ताल्लुक चित्रदुर्ग जिले से है और वह खेत में काम करती थी।
तीन बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है तथा महिला का शव ढूंढने का काम जारी है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।