सड़क हादसे में महिला पत्रकार की मौत, चार अन्य घायल
By भाषा | Updated: December 29, 2021 22:35 IST2021-12-29T22:35:38+5:302021-12-29T22:35:38+5:30

सड़क हादसे में महिला पत्रकार की मौत, चार अन्य घायल
जैसलमेर (राजस्थान), 29 दिसंबर जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो कारों की भिडंत में एक महिला पत्रकार की मौत हो गई जबकि उनके परिवार के तीन अन्य लोग सहित कुल चार लोग घायल हो गये। घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।
थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर ‘वार म्यूजियम’ (युद्ध संग्रहालय) के पास दो कारों की टक्कर में महिला पत्रकार जिमली मुखर्जी पांडे (49) की मौत हो गई जबकि उनके परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि मृतका के पति रमेश पांडे को कोई चोट नहीं आई है जबकि उनका बेटा और सास घायल हो गये हैं।
कुमार ने बताया कि महिला पत्रकार कोलकत्ता के टाईम्स ऑफ इंडिया में कार्यरत थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।