मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 सितंबर मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में बिजली के तार के संपर्क में आने की वजह से करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पोता झुलस गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना बुढ़ाना पुलिस थाना के तहत फतेहपुर खेड़ी गांव में सोमवार को हुई। कृष्णा और उसके पोते अरुण को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों अपने घर की छत पर थे तभी वे दुर्घटनावश बिजली के तार के संपर्क में आ गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।