जबरन यौन संबंध बनाने के प्रयास पर महिला ने पति का गुप्तांग काटा, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 13, 2021 22:59 IST2021-12-13T22:59:52+5:302021-12-13T22:59:52+5:30

Woman cut off her husband's genitals for trying to have sex forcibly, case registered | जबरन यौन संबंध बनाने के प्रयास पर महिला ने पति का गुप्तांग काटा, मामला दर्ज

जबरन यौन संबंध बनाने के प्रयास पर महिला ने पति का गुप्तांग काटा, मामला दर्ज

(शीर्षक और स्लग में बदलाव तथा पूरी कॉपी में संपादकीय सुधार के साथ रिपीट)

टीकमगढ़ (मप्र), 13 दिसंबर मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में इच्छा के विरूद्ध यौन संबंध बनाने का प्रयास करने पर 24 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से धारदार हथियार से अपने 26 वर्षीय पति का गुप्तांग काट दिया ।

यह घटना टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जतारा थानाक्षेत्र के रामनगर में सात दिसंबर की रात को हुई । हालांकि पुलिस में इस संबंध में शिकायत सोमवार को की गई है।

जतारा थाने के निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि विनोद राजपूत ने जबरन अपनी पत्नी के साथ संसर्ग का प्रयास किया जिससे उसकी पत्नी ने एक धारदार हथियार से उसके गुप्तांग को काट दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘घटना सात दिसंबर की रात की है। लेकिन पीड़ित विनोद ने आज (13 दिसंबर को) जतारा थाने में शिकायत की, जिसके बाद इस घटना की जानकारी सामने आयी है।’’

त्रिवेदी ने बताया की घटना के तुरंत बाद विनोद ने किसी निजी चिकित्सक से अपना उपचार करवाया जिससे उसे अब राहत है।

उन्होंने कहा कि 2019 में शादी होने के कुछ महीनों बाद ही दोनों में किसी बात को लेकर अनबन होने लगी जिसका नतीजा ये हुआ कि वे अलग रहने लगे । हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों साथ रहने लगे थे।

निरीक्षक ने कहा कि विनोद की शिकायत के बाद उसकी पत्नी के खिलाफ भादंसं की धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman cut off her husband's genitals for trying to have sex forcibly, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे