आर्थिक तंगी के चलते महिला ने आग लगाकर आत्महत्या की, तीन माह पहले पति ने की थी खुदकुशी
By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:46 IST2021-02-01T22:46:27+5:302021-02-01T22:46:27+5:30

आर्थिक तंगी के चलते महिला ने आग लगाकर आत्महत्या की, तीन माह पहले पति ने की थी खुदकुशी
फतेहपुर (उप्र), एक फरवरी फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में कथित तौर पर आर्थिक तंगी से परेशान एक महिला ने सोमवार को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, तीन माह पहले आर्थिक तंगी की वजह से उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बताया कि बहुआ कस्बा के जवाहर नगर कंजरन डेरा मुहल्ले की पेशे से मजदूर महिला शहनाज (30) ने अपने घर के कमरे में आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने महिला के पड़ोसियों के हवाले से कहा कि आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। तीन माह पूर्व उसके पति बफाती ने भी आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
एसएचओ ने बताया कि महिला की तीन बेटियां जोया (आठ), फलक (पांच) और हया (तीन साल) हैं, जिन्हें महिला ने आग लगाने से पहले मदरसा भेज दिया था।
तिवारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव उसके सरकी गांव निवासी पिता तबरेज को सौंप दिया गया है और घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।