महिला ने गुजरात के IAS अधिकारी को अपनी बेटी का पिता बताया, DNA जांच की मांग की
By भाषा | Updated: August 21, 2019 05:48 IST2019-08-21T05:48:23+5:302019-08-21T05:48:23+5:30
राज्य सरकार ने 2010 बैच के आईएएस अधिकारी को 14 अगस्त को निलंबित कर दिया था और कदाचार और नैतिक पथभ्रष्टता के गंभीर आरोपों के लिये उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी थी।

महिला ने गुजरात के IAS अधिकारी को अपनी बेटी का पिता बताया, DNA जांच की मांग की
दिल्ली की एक महिला ने आठ माह की अपनी बेटी की डीएनए जांच कराने की मांग की ताकि साबित किया जा सके कि गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी गौरव दहिया उसके जैविक पिता हैं।
महिला ने आईएएस अधिकारी पर द्विविवाह और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। महिला गांधीनगर पहुंची और पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा और गुजरात महिला आयोग की अध्यक्ष लीलाबेन अंकोलिया से मुलाकात की।
राज्य सरकार ने 2010 बैच के आईएएस अधिकारी को 14 अगस्त को निलंबित कर दिया था और कदाचार और नैतिक पथभ्रष्टता के गंभीर आरोपों के लिये उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी थी।