केरल में नवजात बच्चे को मार डालने के आरोप में महिला गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 22, 2021 03:30 PM2021-12-22T15:30:23+5:302021-12-22T15:30:23+5:30

Woman arrested for killing newborn baby in Kerala | केरल में नवजात बच्चे को मार डालने के आरोप में महिला गिरफ्तार

केरल में नवजात बच्चे को मार डालने के आरोप में महिला गिरफ्तार

त्रिशूर (केरल), 22 दिसंबर केरल के त्रिशूर जिले में 22 वर्षीय विवाहिता को अपने नवजात बच्चे को कथित तौर पर मार डालने और शव को नहर में फेंकने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने हिरासत में लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुझक्कल की रहने वाली महिला के अलावा, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को भी कथित तौर पर शिशु की मृत देह को ठिकाने लगाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने शनिवार की रात बच्चे को जन्म के तुरंत बाद कथित तौर पर मार डाला और उसकी मृत देह को ठिकाने लगाने के लिए अगले दिन अपने प्रेमी को सौंप दिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तीनों हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।’’ स्थानीय लोगों को मंगलवार की सुबह प्लास्टिक के बैग में लिपटा, बच्चे का शव एक खेत के पास नहर में मिला था।

आसपास की इमारतों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को बैग छोड़ने वाले दो लोगों के बारे में सुराग मिला। पूछताछ के आधार पर जांच अधिकारियों को महिला को पकड़ने में मदद मिली, जो कथित तौर पर अपनी गर्भावस्था और प्रसव की जानकारी रिश्तेदारों से छिपाने में कामयाब रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman arrested for killing newborn baby in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे