ठाणे में झगड़े के बाद महिला और उसके बच्चों की पिटाई, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 7, 2021 16:31 IST2021-12-07T16:31:06+5:302021-12-07T16:31:06+5:30

Woman and her children thrashed after fight in Thane, case registered against three | ठाणे में झगड़े के बाद महिला और उसके बच्चों की पिटाई, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे में झगड़े के बाद महिला और उसके बच्चों की पिटाई, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, सात दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने मामूली झगड़े के बाद एक महिला पड़ोसी और उसके बच्चों की पिटाई करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की पत्नी ने रविवार को अंजुर फाटा इलाके में अपनी पड़ोसी महिला के घर के प्रवेश द्वार पर कथित तौर पर मानव मल फेंका था, जिसके कारण यह झगड़ा हुआ।

नरपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जब पीड़ित महिला ने मानव मल फेंके जाने को लेकर आपत्ति जताई तो उसके कुछ पड़ोसियों ने उसकी तथा उसके बच्चों की पिटाई कर दी।

पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने उसके तीनों पड़ोसियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman and her children thrashed after fight in Thane, case registered against three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे