दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पहुंची कोर्ट, CBI को रिपोर्ट जमा करने का निर्देश देने की मांग की

By भाषा | Published: December 24, 2019 08:16 PM2019-12-24T20:16:25+5:302019-12-24T20:16:25+5:30

Woman accused of rape on Daati Maharaj pleaded in court, demanded to direct CBI to submit report | दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पहुंची कोर्ट, CBI को रिपोर्ट जमा करने का निर्देश देने की मांग की

दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला पहुंची कोर्ट, CBI को रिपोर्ट जमा करने का निर्देश देने की मांग की

Highlightsसर्दियों की छुट्टियों के बाद जनवरी में अदालत पुन: खुलने पर याचिका पर सुनवाई होगी।महिला ने अपनी याचिका में निचली अदालत को यह निर्देश देने की मांग की है कि समयबद्ध तरीके से सुनवाई पूरी की जाए और प्रक्रिया को तेज किया जाए।

स्वयंभू बाबा दाती महाराज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से गुहार लगाई कि सीबीआई को मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाए। महिला ने अपनी अर्जी में उच्च न्यायालय से सीबीआई को एक निचली अदालत में पूरक आरोपपत्र भी दाखिल करने का निर्देश देने की मांग की। मामले में सीबीआई जांच कर रही है।

सर्दियों की छुट्टियों के बाद जनवरी में अदालत पुन: खुलने पर याचिका पर सुनवाई होगी। महिला ने उच्च न्यायालय के तीन अक्टूबर 2018 के आदेश का जिक्र किया जिसमें पीठ ने कहा था, ‘‘मामला सीबीआई को भेजा जाए। वह पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। सीबीआई तीन सप्ताह में प्रारंभिक रिपोर्ट जमा करे।’’

महिला ने अपनी याचिका में निचली अदालत को यह निर्देश देने की मांग की है कि समयबद्ध तरीके से सुनवाई पूरी की जाए और प्रक्रिया को तेज किया जाए। उसने दावा किया कि अदालत के निर्देशों के बावजूद जांच अधिकारी ने उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित समयावधि में जांच पूरी नहीं की।

उच्च न्यायालय ने अक्टूबर 2018 के आदेश में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर दिल्ली पुलिस से नाराजगी जताई और मामले को सीबीआई को हस्तांतरित कर दिया था। अदालत ने कहा था कि पुलिस ने जिस तरीके से जांच की, उससे संदेह पैदा होता है क्योंकि पुलिस ने मामले में अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने शिकायती महिला का बयान दर्ज किये जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।

सीबीआई ने पहले अपनी जांच की स्थिति रिपोर्ट उच्च न्यायालय में जमा की थी। एजेंसी ने 26 अक्टूबर 2018 को दाती के खिलाफ बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला दर्ज किया था। बाद में एक निचली अदालत ने आरोपी को अग्रिम जमानत दे दी जिसे सीबीआई ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी। 

Web Title: Woman accused of rape on Daati Maharaj pleaded in court, demanded to direct CBI to submit report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :rapeरेप